Home » गजल » ‘सर्वपल्ली’ गांव न भूला जो; कहलाया ‘राधाकृष्णन्’ वो

‘सर्वपल्ली’ गांव न भूला जो; कहलाया ‘राधाकृष्णन्’ वो

राधाकृष्णन् शिक्षक दिवस पर कविता

धवल वेश को धारण कर,

पगड़ी भी जिसने बांधी!

भारत देश का बना राष्ट्रपति;

बन गया जवाहर, गांधी!

शिक्षक, शिक्षा के प्रति जो,

रहा सदा समर्पित ज्ञानी!’

जन्मदिवस -दान में भी अग्रणी;

भला और कौन है दानी ?

वेदांत -ज्ञान का लोहा मनवाया,

डंका पीटा सारे विश्व भर में !

‘सर्वपल्ली’ गांव न भूला जो;

कहलाया ‘राधाकृष्णन्’ वो।।

-शैलेन्द्र कुमार मिश्र

पूर्व प्रधानाचार्य व प्रबंधन सदस्य

तुलसी देवी करुणापति स्मारक बालिका इंटर कॉलेज, तरती, होलागढ़, सोरांव, प्रयागराज।

इसे भी पढ़ें कवि कुम्भ से महाकुंभ-2025 का आगाज करेगी योगी सरकार

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।