Home » क्राइम » किसान ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर किया आत्मदाह का प्रयास

किसान ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर किया आत्मदाह का प्रयास

मेरठः- मवाना तहसील में किसान ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर किया आत्मदाह का प्रयास, लोगों ने बचाया

प्रिंस रस्तोगी

मवाना तहसील में गुरूवार को एक किसान ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और लोगों ने किसी तरह किसान के हाथों से पेट्रोल की कैन लेकर उसे बचाया। दरियापुर गांव निवासी किसान इलम सिंह ने बताया कि जमीन के दाखिल खारिज करने के नाम पर उससे रिश्वत मांगी जा रही है। वह एक साल से मैं भटक रहा हूं और तहसील प्रशासन एक साल से मेरी जमीन के दाखिल खारिज का काम अटकाए हुए है, क्योंकि में भ्रष्टाचार के लिए घूस नहीं दे रहा। किसान ने आरोप लगाया कि मेरी जमीन का बैनामा हो चुका है, लेकिन दाखिल खारिज नहीं हो रहा। दाखिल खारिज कराने के लिए छह महीने से भटक रहा हूं। आज हाथ जोड़कर प्रार्थना करके अपना काम कराने आया था, लेकिन ये लोग मेरा काम नहीं करते और मरने भी नहीं देते। बाद में पुलिसकर्मी पीड़ित किसान को थाने ले गए।

इसे भी पढ़ें शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 28 शिक्षक शिक्षिकाओं को किया गया सम्मानित

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News