Home » क्राइम » कौशांबी में आंख में धूल झोंक कर चोर ने जेवरात लेकर हुआ रफू चक्कर

कौशांबी में आंख में धूल झोंक कर चोर ने जेवरात लेकर हुआ रफू चक्कर

कौशांबी में आंख में धूल झोंक कर चोर ने जेवरात लेकर हुआ रफू चक्कर, ज्वेलरी की दुकान से 55 ग्राम सोने का सामान लेकर चोर हुआ फरार आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

उत्तर प्रदेश कौशांबी में इस दुनिया में बड़े-बड़े गजब निराले के कारनामे देखने को मिल रहा है पहले जब चोर चोरी करने आते थे तो दीवारों को काटते थे उनको अंदर घुसने में काफी समय लगता था तब कहीं गृह स्वामी को मारपीट कर तब रुपया पैसा जेवरात पाया करते थे लेकिन आज तो ना मार ना पीट आंखों के सामने बैठे-बैठे लोगों के आंख में धूल झोंक कर चोरी कर रहे हैं।

 

ताजा मामला करारी थाना क्षेत्र के चमनगंज मोहल्ला निवासी रवि वर्मा पुत्र स्वर्गीय मंगम लाल वर्मा ज्वेलरी की दुकान खोले हुए हैं बुधवार के दिन सुबह लगभग 11:00 बजे पीड़ित के दुकान पर एक व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 45 वर्ष जो अपने पत्नी के लिए गहने खरीदने के लिए दुकान पर आया ठग ने अपना नाम फरमान अली उर्फ वोडा पुत्र फिरोज अली ईरानी निवासी संजय कॉलोनी छाबड़ा जिला बारा हाल पता साकेत नगर झाला बाड़ा थाना कोतवाली जिला झालावाड़ा राजस्थान बताया था दुकानदार ने जब उसे गहना दिखा रहा था तब वह उसमें से एक पुड़िया जिसका वजन 55 ग्राम सोने का सामान था वह जेवर की पुड़िया चोरी करके काली रंग की मोटरसाइकिल से भाग गया दुकानदार ने काफी खोजबीन किया लेकिन चोर की कोई पता नहीं चल सका दुकानदार ने आरोपी के विरुद्ध करारी थाना में लिखित तहरीर दी लिखित तहरीर पाकर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें हयात उल्ला ने हासिल की थी चतुर्वेदी की उपाधि, बोले-मदरसे में संस्कृत की पढ़ाई हो अनिवार्य

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा प्रिंस रस्तोगी मवाना- पूर्व राज्यमंत्री प्रभुदयाल बाल्मीकि ने