Home » क्राइम » बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई बिजली चोरी के मामले पकड़े गए

बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई बिजली चोरी के मामले पकड़े गए

बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, एटा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली चोरी के मामले पकड़े गए

एटा, 06 सितंबर 2024 बिजली चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज सुबह अधिशासी अभियंता दीपांशु सहाय के निर्देशन में एटा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान लालपुर, उद्देतपुर, वर्मा नगर, संजय नगर समेत अन्य इलाकों में जांच की गई, जिसमें 09 लोग विभिन्न तरीकों से बिजली चोरी करते पाए गए। उनके खिलाफ करीब 26 किलोवाट अवैध लोड बुक किया गया है।

बिजली विभाग ने सभी दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। विभाग की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि बिजली चोरी के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे ईमानदारी से बिजली का इस्तेमाल करें और अनाधिकृत तरीके से बिजली लेने से बचें, अन्यथा सख्त कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। इस कार्रवाई के दौरान उपखंड अधिकारी दिलीप कुमार भारती, उग्रसेन, अवर अभियंता मनीष कुमार मोहित यादव, राहुल कुमार, अतुल कुमार, सुमित सोनी तथा विजिलेंस प्रभारी श्री हरिकेश कुमार, संदीप और दीपक समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।बिजली विभाग के अनुसार, विद्युत चोरी के मामलों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, और इस दिशा में अभियान युद्धस्तर पर जारी रहेगा। विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने परिसर में बिजली का सही और वैध तरीके से उपयोग करें।

ब्यूरो विष्णु रावत

इसे भी पढ़ें नगर पंचायत चायल के कान्हा गौशाला के पास मिले गोवंश के टुकड़े मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कम्प

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।