Home » सूचना » जिलाधिकारी ने नगर पंचायत अध्यक्षों एवं ईओ के साथ स्थानीय निकायों के प्रगति की समीक्षा की

जिलाधिकारी ने नगर पंचायत अध्यक्षों एवं ईओ के साथ स्थानीय निकायों के प्रगति की समीक्षा की

जिलाधिकारी ने नगर पंचायतों में विभिन्न योजनाओं एवं कार्यो के सम्बन्ध में नगर पंचायतवार जानकारी प्राप्त की

उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कैम्प कार्यालय के सभागार में स्थानीय निकायों के प्रगति के सम्बन्ध में नगर पंचायत अध्यक्षों एवं अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने नगर पंचायतों में विभिन्न योजनाओं एवं कार्यो के सम्बन्ध में नगर पंचायतवार जानकारी प्राप्त की। नगर पंचायत अध्यक्षों ने नगरीय निकायों में विभिन्न समस्याओं एवं शिकायतों के सम्बन्ध में अपनी-अपनी बाते जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की। ढकवा नगर पंचायत के अध्यक्ष ने शिकायत किया कि ईओ ढकवा पुराने कार्यालय को नवनिर्मित नगर पंचायत में शिफ्ट नही कर रहे और कर्मचारियों द्वारा भी कार्यो में लापरवाही बरती जा रही है जिस पर जिलाधिकारी ने ईओ ढकवा को निर्देशित किया कि पुराने कार्यालय को एक सप्ताह के अन्दर नवनिर्मित नगर पंचायत में शिफ्ट करायें और बोर्ड की बैठक भी करायें तथा आपस में समन्वय स्थापित कर नगर पंचायतों के कार्यो को कराया जाये।

नगर पंचायत रामगंज के अध्यक्ष ने शिकायत किया कि मैरेज हाल बन गया है लेकिन अभी तक हैण्डओवर नही किया गया है जिस पर जिलाधिकारी ने ईओ को निर्देशित किया कि संस्था से वार्ता कर मैरेज हाल को हैण्डओवर करायें। नगर पंचायत अध्यक्ष कुण्डा ने कहा कि नगर पंचायत कुण्डा में पार्क बनने हेतु अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने ईओ कुण्डा को निर्देशित किया पार्क बनाने हेतु प्रस्ताव भेजा जाये। इसी प्रकार जिलाधिकारी ने नगर पंचायतों में कराये जा रहे इण्टरलाकिंग, नाली निर्माण, कान्हा गौशाला, पार्क निर्माण, पेयजल योजना, जल निकासी, पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी आदि के कार्यो/योजनाओं की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि गौशालाओं के निर्माण कार्य में तेजी लाये जिससे छुट्टा पशुओं को संरक्षित किया जा सके। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि नगर पंचायतों के विभिन्न चौराहों और कस्बो में जो भी छुट्टा जानवर घूम रहे है उन्हें पकड़कर गौशाला में बंद किया जाये जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

जिलाधिकारी ने नगर पंचायत अध्यक्षों से कहा कि यदि किसी भी नगर पंचायत में कोई समस्या आ रही है तो अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) से मिलकर समस्या का समाधान करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि नगर पंचायत अध्यक्षों द्वारा जो भी सुझाव एवं समस्या बतायी जाये उसका गम्भीरतापूर्वक अनुपालन कराया जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, अधिशासी अभियन्ता आरईएस सुजीत कुमार राय, एल0बी0सी0 पंकज कुमार श्रीवास्तव सहित नगर पंचायतों के अध्यक्ष, समस्त अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें प्रतापगढ में अज्ञात वर्दीधारियो ने किशोरी को किया अगवा 

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा प्रिंस रस्तोगी मवाना- पूर्व राज्यमंत्री प्रभुदयाल बाल्मीकि ने