Home » शिक्षा » एक ही विद्यालय में कई बार हुई चोरियां पुलिस प्रशासन मौन

एक ही विद्यालय में कई बार हुई चोरियां पुलिस प्रशासन मौन

विद्यालय में ही पढ़कर विद्या धन को अर्जित कर सभी लोग बनते हैं योग्य फिर भी विद्यालय का नहीं दिया जा रहा है ध्यान

उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले सराय अकिल थाना क्षेत्र के बहुगरी उच्च प्राथमिक विद्यालय में लगातार चोरिवो का सिलसिला चला आ रहा है कहा ही नहीं जाता सच्चाई में सभी मंदिरों से विद्या मंदिर सर्वोच्च मंदिर है जहां पर सभी को शिक्षा मिलता है लेकिन इस देश में नजायज लोगों की भी कमी नहीं है जो विद्यालय में जहां पर बच्चों का भविष्य उज्जवल होता है बच्चों को सबसे बड़ा धन मिलता है बच्चों का भविष्य का निखार होता है वहां पर नजायज लोग विद्यालय में चोरी करते हैं विद्यालय में व्यवधान उत्पन्न करते हैं जिससे बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिल पाती है ऐसे लोगों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई किए जाने की जरूरत है जिससे बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके और बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके। ताजा मामला सराय अकिल थाना क्षेत्र के बहुगरी उच्च प्राथमिक विद्यालय का है जहां पर अंजू सिल्वा उच्च प्राथमिक विद्यालय बहुगरी विकासखंड नेवादा में कार्यरत हैं पीड़िता ने 7 सितंबर 2024 को विद्यालय पहुंचकर 7:25 पर विद्यालय के गेट का ताला देखा तो विद्यालय का ताला टूटा मिला और विद्यालय के अंदर प्रवेश करने पर पता चला कि ऑफिस और दो कमरों का ताला और भी टूटा हुआ है जहां ऑफिस में रखा बक्सा का ताला तोड़कर बच्चों की खेल सामग्री दो अलमारी का और भी ताला टूटा मिला जहां विद्यालय के अभिलेख को भी तितर-बितर किया गया।

आपको बताते चलें किचन से 15 किग्रा चावल 15 किलोग्राम आटा 2 किलोग्राम दाल 5 किलो का कुकर भगोना गैस चूल्हा की चोरी की गई इससे पहले भी विद्यालय में 11 मार्च 2024 को हुई थी यहां चोरी प्रत्येक 3 महीने 6 महीने में होती रहती है इसके पहले 11 मार्च 2024, 25 सितंबर 2021, 22 जुलाई 2021, 2 मार्च 2020 ,4 अप्रैल 2019, 28 जुलाई 2016 को विद्यालय में अज्ञात चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़कर विद्यालय में रखा सारा सामान उठा ले गए विद्यालय की प्रधान अध्यापिका ने सराय अकिल पुलिस को तत्काल लिखित सूचना दी लेकिन सराय अकिल पुलिस ने प्रधान अध्यापिक की तहरीर को मुनासिफ नहीं समझा और विद्यालय पर पुलिस ने किसी प्रकार का तवज्जो नहीं दिया जिससे एक हफ्ते बाद पुलिस लिखित तहरीर पाने के बावजूद अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करती है जबकि सराय अकिल पुलिस भी इन्हीं विद्यालयों से पढ़कर आज इस योग्य बने जो क्षेत्र में सुरक्षा का कार्य कर रहे हैं यदि यह विद्यालय ना होते तो पढ़ लिखकर कहां से इस योग्य बनते लेकिन विद्यालयों को पुलिस तनिक भी ध्यान नहीं देते हैं अक्सर रोजाना कहीं ना कहीं किसी विद्यालय में चोरी होती रहती हैं पुलिस कागजों पर खूब गस्त लिखती है मीडिया कर्मियों से फोटो खिंचवाकर अखबारों में छपवाती है ऐसा लग रहा है कि पुलिस रातों दिन सुरक्षा करने में पुस्तैद रहती है इसके बाद भी जनपद में चोरियां कैसे हो रही हैं इसका मतलब है कि पुलिस झूठा ढिंढोरा पीट रही है।

इसे भी पढ़ें अमन का पैगाम देते हुए जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा प्रिंस रस्तोगी मवाना- पूर्व राज्यमंत्री प्रभुदयाल बाल्मीकि ने