भक्ति गीतों पर नाचते गाते भगवान गणेश का जयकारा लगाते अबीर गुलाल उड़ाकर पुष्प वर्षा कर पटाखे फोड़ते हुए युवक युवतियां, बच्चे महिलाएं जमकर झूमी
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद मुख्यालय मंझनपुर के नेहरू नगर गली के शिव मंदिर सहित रामलीला मैदान और बाजार के स्थानों पर गणेश चतुर्थी को भगवान गणेश की प्रतिमाओ को स्थापित कर दस दिनों तक विधि विधान से पूजा अर्चन भजन कीर्तन जागरण करने के बाद मंगलवार को छोटे छोटे बच्चे महिला पुरुष युवक युवतियों ने गाजा बाजा डीजे के धुन पर नाचते गाते नगर भ्रमण कर भगवान गणेश का जयकारा लगाते हुए मंझनपुर चौराहा पहुंचे उसके बाद निर्धारित स्थान कुम्हियावा की नहर में पूजा पाठ करने के बाद गणेश प्रतिमाओ का विसर्जन बड़ी धूमधाम से किया गया है मंगलवार को सुबह से ही तेज बारिश हो रही थी लेकिन उसके बाद गणेश प्रतिमा के विसर्जन में शामिल भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ और पूरे समय बारिश होते हुए भी भगवान गणेश का जयकारा लगाते नगर क्षेत्र की गली सड़को में प्रतिमाओं का बड़े उत्साह के साथ भ्रमण कराया है जगह-जगह पूरे रास्ते प्रसाद का वितरण किया गया है इस दौरान पुलिस ने भी यातायात व्यवस्था सुचारु करने के लिए कड़ी सुरक्षा की थी अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकाररी मंझनपुर कोतवाल मंझनपुर सहित महिला पुरुष सिपाहियों को व्यवस्था की सुरक्षा में लगाया गया था भक्ति गीतों पर नाचते गाते भगवान गणेश का जयकारा लगाते अबीर और गुलाल उड़ाकर पुष्प वर्षा कर पटाखे फोड़ते हुए युवक युवतियां, बच्चे महिलाएं जमकर झूमी विसर्जन के दौरान नगर पालिका सहित पूरे क्षेत्र में बरसात होने लगी लेकिन आस्था के सैलाब को बरसात भी नहीं रोक पाई युवक युवतियां बच्चो ने भक्ति गीतों पर बरसात के दौरान भी जमकर झूमते गाते श्रद्धा का भाव प्रकट किया है।
विसर्जन के पहले पंडालों में भगवान गणेश की पूजा सुबह से शुरू हो गई भगवान के दरबार में पुजारी ने विधि विधान से गणपति की पूजा अर्चना की उसके बाद आरती कर उन्हें भोग लगाया गया उसके बाद मंझनपुर कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में पंडाल में स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमाओं को विसर्जित करने के लिए भक्त निकल पड़े इस दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रही गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान सिद्धि विनायक कमेटी मंझनपुर के पदाधिकारियो में उज्ज्वल केशरवानी, सत्यम मोदनवाल, अंशित मोदनवाल, अर्जुन केशरवानी, छेद्दु केशरवानी, अंकित मोदनवाल, ऋषभ केशरवानी, अर्पित मोदनवाल, राहुल सिंह, प्रभाकर केशरवानी, शिवम केशरवानी, हरषु केशरवानी, विष्णु केशरवानी सहित तमाम महिला पुरुष युवक युवतियां छोटे-छोटे बच्चे विसर्जन में शामिल रहे।
इसे भी पढ़ें कस्बे में बड़ी ही धूम धाम से निकाला गया ईद मिलादुन नबी का जुलूस