Home » क्राइम » गरीब किसानों का पैसा लेकर पपीते का पौधा बेचने वाला हुआ फरार किसान कर रहे हैं तलाश

गरीब किसानों का पैसा लेकर पपीते का पौधा बेचने वाला हुआ फरार किसान कर रहे हैं तलाश

गरीब किसानों का पैसा लेकर पपीते का पौधा बेचने वाला हुआ फरार किसान कर रहे हैं तलाश, जाल साजी और फ्रॉड करने वाले ऐसे लोगों से आप लोग रहें सावधान कहीं इनका शिकार आप भी ना हो जाए

उत्तर प्रदेश जनपद प्रयागराज के कौडिहार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा माधोपुर चांधन उर्फ घाटमपुर में पपाया की तकनीकी खेती कराने के लिए लोगों से पैसा लेकर पपाया का पौधा देने और उसकी संपूर्ण देखे रेख करने तक की बात की गई थी जिसमें कुछ लोग जिनका नाम इस प्रकार है शंकर लाल, लाला, राजू हरिजन, रमेश कुमार आदि क्षेत्र के कई किसानों से मोटी रकम वसूल के पपीते का पौधा तो दिया गया लेकिन कथनी अनुसार उसको ना तो खेत में लगवाया गया ना तो डील के हिसाब से कार्य किया। पपीते का पौधा दिया गया था लेकिन डील पर कार्य नहीं किए और लोगों को पौधा देकर दोनों फ्रॉड फरार हैं जिसकी तलाश ग्रामीणों द्वारा की जा रही हैं जिससे ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है लोगो के साथ फ्रॉड करने वाले व्यक्ति फरार हो गए।

आपको बताते चलें ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लॉक कौडिहार के विभिन्न गांव से जो अपना नाम संतोष पाठक निवासी रायबरेली का रहने वाला व्यक्ति बता रहा था किसानों से लगभग ₹80000 की वसूली करके फरार हो गया है फरार व्यक्ति का मोबाइल नंबर 8429702106, 89310 53174 है जो इस समय फोन करने पर मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है। इन फ्रॉडों की आखिरी लोकेशन A K जन सेवा केंद्र वीरेंद्र सिंह बिल्डिंग हैदरगढ़ बाराबंकी उत्तर प्रदेश पिनकोड 225124 एवं मोबाइल नंबर +91 89600 12412 है। ऐसे फ्राड करने वाले लोगो के बारे में जानकारी मिलने पर विभिन्न संपर्क सूत्र पर सूचना दे। 7052671575, 7897716397, सूचना देने वाले व्यक्ति को 1501 रुपए का इनाम दिया जाएगा ऐसे व्यक्ति को चिन्हित करना इसलिए अनिवार्य है कि यह पता नहीं कितने किसान भाइयों को अभी और चुना लगाएंगे अगर यह पकड़े जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्यवाही होगी। और गरीब किसानों का पैसा बच जाएगा और ऐसे फ्राडो को गिरफ्तार करना इसलिए जरूरी है कि विभिन्न क्षेत्रों के गरीब किसानों को बेवकूफ बनाकर पैसा न ऐठ सके।

इसे भी पढ़ें उद्योग व्यापार मंडल एटा के पदाधिकारिओं ने अध्यक्ष अतुल राठी के नेतृत्व में DM प्रेम रंजन सिंह क़ो दिया ज्ञापन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

उद्योग व्यापार मंडल एटा के पदाधिकारिओं ने अध्यक्ष अतुल राठी के नेतृत्व में DM प्रेम रंजन सिंह क़ो दिया ज्ञापन

एटा-एटा उद्योग व्यापार मंडल एटा के पदाधिकारिओं ने अध्यक्ष अतुल राठी के नेतृत्व में DM प्रेम रंजन सिंह क़ो दिया