Home » सूचना » लाभार्थी इस दिन तक आवास निर्माण कार्य करायें, अन्यथा होंगे अपात्र

लाभार्थी इस दिन तक आवास निर्माण कार्य करायें, अन्यथा होंगे अपात्र

लाभार्थी इस दिन तक आवास निर्माण कार्य करायें, अन्यथा होंगे अपात्र।

संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा

प्रतापगढ। आपको बता दें कि जनपद प्रतापगढ़ में परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया है कि आवास का निर्माण कार्य प्रारम्भ न करने वाले लाभार्थियों की सूची नगर पंचायतों में चस्पा/उपलब्ध रहेगी । इसके साथ ही आपको बता दें कि अधिकारी डूडा ने सूचित किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास शहरी के अन्तर्गत लाभार्थी व्यक्तिगत आवास निर्माण (बीएलसी-एन) के अन्तर्गत 07 नगर पंचायतों क्रमशः नगर पंचायत अन्तू, कुण्डा, गड़वारा, मानधाता, रामगंज, हीरागंज बाजार की स्वीकृत डी0पी0आर0 में (माइग्रेट, नो नॉमिनी, नॉट इंटरेस्ट, जमीन न होना, विवादित) लाभार्थियों द्वारा आवास का निर्माण कार्य प्रारम्भ न करने वाले उन लाभार्थियों की सूची दिनांक 22 सितम्बर 2024 तक सम्बन्धित नगर पंचायत में चस्पा/उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा आपको बताते चलें कि लाभार्थियों द्वारा 22 सितम्बर तक आवास का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया जाता है तो अपात्र करते हुये कर्टेलमेंट की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जायेगी।

इसे भी पढ़ें इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव से पूछा कि प्रयागराज में एम्स स्थापित करना क्यों जरूरी नहीं है?

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News