दबंगों के हौसले इतने बुलंद है कि अदालत में पीड़ित परिवार को धमकी देने से बाज नहीं आ रहे हैं।
उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग बालिका का मुकदमा अदालत में विचाराधीन है मुकदमे की सुनवाई के दौरान बालिका सोमवार को अदालत आई थी जहां पर आरोपी जावेद के मुकदमे के जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई होनी थी बालिका जमानत प्रार्थना पत्र के विरोध के संबंध में अदालत पहुंची थी जहां आरोपी जावेद के खास लोग परवेश व अन्य ने बालिका को मुकदमा वापस लेने की धमकी दिया है और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है सवाल उठता है कि दबंगों के हौसले इतने बुलंद है कि अदालत में पीड़ित परिवार को धमकी देने से बाज नहीं आ रहे हैं मामला बेहद गम्भीर है पुलिस को मामले को संज्ञान में लेकर आरोपियों पर कठोर कार्रवाई किए जाने की जरूरत है पीड़ित बालिका ने मंझनपुर कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र दिया है।
आपको बताते चलें नाबालिक लड़की द्वारा आरोपी जावेद की जमानत के लिए अर्जी दाखिल की गई थी जिसके विरोध में नाबालिक लड़की प्रार्थना पत्र देकर कोर्ट में जमानत न देने की अपील की थी आरोपी जावेद के कुछ साथी जो बाहर खड़े थे वह नाबालिक लड़की को प्रार्थना पत्र न डालने की धमकी दे रहे थे नाबालिक लड़की द्वारा मंझनपुर कोतवाली पहुंचकर आरोपी जावेद के साथियों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।
इसे भी पढ़ें समाज के सांप्रदायीकरण की परियोजना है अग्निवीर योजना