Home » दुर्घटना » झांसी -जहरीले सांप से पालतू कुत्ते ने बचाई बच्चों की जान

झांसी -जहरीले सांप से पालतू कुत्ते ने बचाई बच्चों की जान 

कुत्ते ने बच्चों की आवाज सुनकर रस्सी तोड़कर सांप को दांतों से चबाकर मार डाला।

उत्तर प्रदेश झांसी जिले में जहरीले सांप से पालतू कुत्ते ने बचाई बच्चों की जान कुत्ते ने बच्चों की आवाज सुनकर रस्सी तोड़कर सांप को दांतों से चबाकर मार डाला रस्सी तोड़कर सांप को दांतों से चबाकर मार डाला कुत्ते ने अपने मालिक को अपनी वफादारी का मिसाल पेश किया और बगीचे में खेल रहे बच्चों की सांप से जान बचाई पालतू कुत्ते के मालिक ने बताया कि यह अब तक लगभग 10 सांपो को मार चुका है किसी को अगर वफादारी सीखना है तो ऐसे अनबोलता जानवर से सीखे जो अपने मालिक की जान के लिए अपनी जान भी दाव पर लगा देते हैं और अपने मालिक के लिए अपनी कुर्बानी देने के लिए 24 घंटे तत्पर रहते हैं।

सांप को देख बगीचे में खेल रहे बच्चे चिल्लाएं थे तत्काल पहुंचकर कुत्ते ने बगीचे में खेल रहे बच्चों की जान बचाई और सांप को मौत के घाट उतार दिया कुत्ते के मालिक ने बताया की अब तक पिटबुल ने 10 सांपों को मार चुका है पूरा मामला शिवगणेश बिहार कॉलोनी झांसी का है जहा एक मकान के अंदर सांप घुस गया था लेकिन कुत्ते पिटबुल ने वफादारी और तत्परता दिखाते हुए सांप को अपने मुंह से दबा – दबा के जमीन पर पटक पटक के सांप को मौत के घाट उतार दिया और अपनी वफादारी की मिसाल पेश किया।

इसे भी पढ़ें अखिल भारतीय सफाई मजदूर यूनियन कांग्रेस की हस्तिनापुर के द्वारा नगर पंचायत प्रांगण में दिया धरना

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।