2 दिन के लगातार बारिश शुरू होने से सिद्धार्थ नगर में कई जगह धान की फसलें डूबी, नुकसान
सिद्धार्थ नगर जिले के क़रीब सभी जगहों में गुरुवार को रात से दो दिनों के लगातार बारिश से पके धान की फसलें पानी में डूबे। कई जगह फसलों की भारी नुकसान की आसंका जताई जा रही है।
हालाकि कुछ किसानों के चेहरे पर मुस्कान भी दिखाई दे रही है क्यों कि काफी दिन से बारिश न होने पर किसान अपनी फसल सूखते देख डीजल पंपसेट द्वारा फसल को पानी दे रहे थे। जिससे धान के पौधे से धान निकलने का समय आ गया था। पानी कम होने के कारण धान सूखने तथा चावल के दाने न निकलने की संभावना जताई चिंता होती थी।
अब आज शनिवार के दिन मे 12 बजे से मौसम में बदलाव, कुछ घंटे बारिश बंद होने की संभावना लग रही है।
जल भराव से गर्षित इलाके, थारौली रोड, धौरीकुइयां, सिसवा ग्रांट, महादेवा बाजार इत्यादि।
संवाददाता राजेश मौर्य
इसे भी पढ़ें क्या फिलिस्तीन शत्रु-राष्ट्र है?