Home » क्राइम » हमले के बाद ललकार रहे हमलावर

हमले के बाद ललकार रहे हमलावर

एसपी से फरियाद के बाद भी हमलावर पर नहीं हुई कार्रवाई

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोधौर पुलिस चौकी औधन गांव के एक अनुसूचित जाति की विवाहिता के ऊपर हमले के बाद हमला हो रहा है बार-बार उसके साथ मारपीट हो रही है हमलावरों का इस कदर हौसला बढ़ा हुआ है कि वह बार-बार फिर हमला करने और हत्या करने के लिए ललकार रहे है जिससे भयभीत दलित महिला गांव घर छोड़कर बाहर रहने को मजबूर है पुलिस अधीक्षक से 27 सितंबर को फरियाद करने के बाद फिर थाना पुलिस और चौकी पुलिस के कार्यो में सुधार नहीं हुआ है हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हुई है 27 सितंबर को महिला के ऊपर इंद्रजीत उनके पिता चाचा रामबालक आशीष राज नारायण पंडाइन रोशनी आदि द्वारा हमले किए जाने का वीडियो वायरल है इस मामले में मुकदमा नहीं दर्ज हुआ है बल्कि जिस वाली दलित महिला पर हमला हुआ उसी पर थाना चौकी पुलिस रौब गाँठकर दबाव में लेना चाहती है।

आपको बताते चलें इसके पहले भी 31 अगस्त को महिला पर हमला हो चुका है इसका मुकदमा तो दर्ज है लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई है बार-बार हमला करने वाले हमलावरो पर कार्रवाई न होने से उनके हौसले बुलंद है और हमलावर गांव में अशांति फैला रहे हैं अशांति फैलाने वाले लोगों पर कार्यवाही नहीं हो रही है जिससे दहशत और भय का पूरा माहौल बना हुआ है मामले में चौकी इंचार्ज की भूमिका सवालों के घेरे में है दलालों के संपर्क में रहने के चक्कर में पुलिस चौकी इंचार्ज पीड़ितों को न्याय देने के बजाय पक्षपात पर उतारू है जबकि पुलिस अधीक्षक बार-बार चौकी पुलिस को आदेशित कर रहे हैं अपराध करने वाले लोगों को बल देने वाले चौकी और थाना पुलिस के कारनामों की जांच कर दंडित किए जाने की जरूरत है जिससे न्याय व्यवस्था से आम जनता बिना भय के निर्भीक रह सके।

इसे भी पढ़ें दो वर्ष बीते घोटाले के आरोपी प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर पुलिस ने नहीं भेजा जेल

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

छात्र-छात्राओं ने किया अखिल भारतीय किसान मेला व कृषि उद्योग प्रदर्शनी का भ्रमण

कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के बीएससी एग्रीकल्चर विभाग के छात्र-छात्राओं ने किया अखिल भारतीय किसान मेला व कृषि उद्योग प्रदर्शनी