Home » सूचना » लखनऊ कूच की घोषणा 10 अक्टूबर को पांच सौ ट्रैक्टर से जायेंगे किसान धरने का हुआ समापन

लखनऊ कूच की घोषणा 10 अक्टूबर को पांच सौ ट्रैक्टर से जायेंगे किसान धरने का हुआ समापन

लखनऊ कूच की घोषणा 10 अक्टूबर को पांच सौ ट्रैक्टर से जायेंगे किसान धरने का हुआ समापन

 मवाना संवाददाता

मवाना। सहकारी गन्ना विकास समिति मवाना परिसर में तीसरे दिन चले धरना व प्रदर्शन में आयोजित सर्वसमाज की पंचायत में निर्णय लिया गया कि तहसील व जिला प्रशासन से आंदोलनकारी किसानों को न्याय की उम्मीद नहीं है। अब वे मुख्यमंत्री का दरवाजा खटखटायेंगे। इसके लिए दस अक्टूबर को करीब पांच सौ ट्रैक्टरों के साथ अनेक किसान लखनऊ कूच करेंगे। दस दिनों में देहात के गांवों में प्रचार कर किसानों को लखनऊ कूच में शामिल होने के लिए तैयार किया जायेगा। इस घोषणा के बाद सहकारी समिति कार्यालय परिसर में चल रहा धरना समाप्त कर दिया गया। 

सहकारी गन्ना विकास समिति परिसर में सोमवार को सुबह से ही किसानों का पहुंचना शुरू हो गया था। सुबह 11 बजे अनेक किसानों ने अपने ट्रैक्टर समिति कार्यालय के सामने खड़े कर जाम लगा दिया। वहीं किसानों ने समिति कार्यालय पर ताले लगवा दिये। समिति कार्यालय में कामकाज पूरी तरह से ठप रहा। धरने पर सभी वक्ताओं ने आरोप लगाया कि किसानों के पर्चे जानबूझकर निरस्त कराये गये हैं। शनिवार को धरने पर पहुंचे अफसर ने उन्हें सोमवार को निरस्त हुए पर्चों के कारणों की जानकारी देंगे। सुबह से दो बजे तक धरने पर किसान अफसरों की प्रतीक्षा करते रहे। दोपहर दो बजे आकाश गूर्जर के नेतृत्व में पूर्व चेयरमैन तिलकराम गूर्जर, पवन गूर्जर, सचिन भाटी, सुनील कुमार एसडीएम से मिले। काफी देर वार्ता के बाद प्रतिनिधिमंडल वापस लौटा। वापस आने पर आकाश गूर्जर ने दस अक्टूबर को लखनऊ कूच की घोषणा कर दी। कहा कि अब यहां के अफसरों से उन्हें न्याय की उम्मीद नहीं रह गई है। दस अक्टूबर को यहां से चलकर 11 अक्टूबर को लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री को चुनाव प्रक्रिया में की गई धांधली के बारे में बतायेंगे। संचालन भोला चौधरी व कुश चौघरी ने किया। अध्यक्षता महेन्द्र सिंह गूर्जर ने की।  

भारतीय किसान यूनियन इंडिया मेरठ के जिला अध्यक्ष मुनेंद्र पहलवान अपने समर्थकों के धरने पर पहुंचे। वहां पर कुश चौधरी तिगरी, तिलकराम चैयरमैन, भोला चौधरी, सुशील गुर्जर झुनझुनी, सचिन भाटी गंवाडी, प्रदीप कसाना, सुबोध भाटी, मनोज धामा ,सोनू प्रधान रानी नंगला, नवनीत चौहान, राकेश फौजी नांरगपुर, निक्कू राणा खेडी , अजय कुमार मालीपुर, विपिन सकौती, मांगेराम मोरना, पारुल प्रधान कोहला, जगवीर सिह खाईखेडा, राहुल प्रधान बिसोला, अजय प्रधान बहजादका, शान्तु प्रधान अकबरपुर, मोन्टी प्रधान झिझाडपुर, दिनेश चौधरी तिगरी, बिट्टू खाटियान, शौकिन गुर्जर मोरना , नरेंद्र शर्मा ,विशाल शर्मा ,फैसल सठला, अजय कश्यप राफन , हरेंद्र सैनी हस्तिनापुर, सोनाथ शर्मा मीवा, गुलाब गुढ्ढा, मुकेश यादव, सचिन दरियापुर मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बालिकाओं ने 3 मिनट में पुरी की 800 मीटर की रेस

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News