Home » धर्म » परीक्षितगढ़ धनुष टूटा, निकली रामचंद्र जी की बारात

परीक्षितगढ़ धनुष टूटा, निकली रामचंद्र जी की बारात

पूर्व अध्यक्ष अमित मोहन टीपू ने किया राम बारात का उद्घाटन

 मेरठ/ परीक्षितगढ़

परीक्षितगढ़ श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान में चल रही रामलीला में मंगलवार की रात राम ने धनुष तोड़ने के बाद बुधवार को नगर में भव्य राम बारात निकाली गई जिसका उद्घाटन भाजपा नेता पूर्व चेयरमैन अमित मोहन टीपू ने भगवान राम को तिलक कर किया। राम की बारात में दर्जनों बग्गीयो पर सवार शिव पार्वती गणेश जी भगवान विष्णु राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न हनुमान मां दुर्गा मां काली सहित अनेक देवता सवार थे। वहीं बारात में ढोल नगाड़े डीजे और बैंड बाजे की धुन पर युवाओं ने एक से एक सुंदर धार्मिक धुन पर डांस किया। वही नगर में जगह-जगह बारात पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। बारात नयी मंडी से शुरू होकर भगत सिंह चौक मैन बाजार शिव चौक में मवाना बस स्टैंड किठौर स्टैंड होती हुई रामलीला ग्राउंड में संपन्न हुई जहां विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विद्याभूषण गर्ग व महामंत्री श्याम दत्त शर्मा ने सभी लोगों का स्वागत किया इस मौके पर संयुक्त व्यापार मंडल के महामंत्री शुभम वशिष्ठ मास्टर विकास शर्मा महावीर गुप्ता ब्रह्मजीत प्रजापति महेश त्यागी ओंकार शर्मा गजेंद्र गुर्जर विकल नागर कमल सिंह मोहित लोहरे गुड्डू प्रजापति डॉक्टर गजेंद्र त्यागी विष्णु अवतार रुहेला कृष्ण चौधरी आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें काकोरी कांड के काले पानी की सजा पाने वाली लाल विष्णु चरण पब्लिक को दी श्रद्धांजलि

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

छात्र-छात्राओं ने किया अखिल भारतीय किसान मेला व कृषि उद्योग प्रदर्शनी का भ्रमण

कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के बीएससी एग्रीकल्चर विभाग के छात्र-छात्राओं ने किया अखिल भारतीय किसान मेला व कृषि उद्योग प्रदर्शनी