Home » सूचना » पूर्वी यूपी में 04 दिन तक बारिश के आसार

पूर्वी यूपी में 04 दिन तक बारिश के आसार

यूपी में बारिश की संभावना बढ़ गई है आने वाले चार दिनों में बारिश हो सकती है।

उत्तर प्रदेश लखनऊ नवरात्र के बीच मौसम ने फिर एक बार करवट ली है, जिससे यूपी में बारिश की संभावना बढ़ गई है। आने वाले चार दिनों में बारिश हो सकती है। इस दौरान बादल गरजने और बिजली चमकने की घटनाएं भी देखने को मिलेंगी।मौसम के करवट लेने की वजह से नवरात्र में भक्तों को भी थोड़ी परेशानी हो सकती है। लखनऊ मौसम विभाग ने बताया है कि 6, 7, 8 और 9 अक्टूबर को यूपी के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारे पड़ने की संभावना है 6 और 7 अक्टूबर को कहीं-कहीं बादल गरजने और बिजली चमकने की घटनाएं भी हो सकती हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को पूर्वी यूपी में हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान राजधानी लखनऊ, बस्ती, देवरिया और गोरखपुर के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है। दूसरी तरफ यूपी में जिन इलाकों में बाढ़ का खतरा लगातार हो रही बारिश से बढ़ गया था, वहां अब बारिश थमने से बाढ़ का खतरा कम हो रहा है। बाढ़ प्रभावित जिलों में पानी धीरे-धीरे कम हो रहा है।

इसे भी पढ़ें जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय पोषण मिशन एवं ऑगनबाड़ी भवन केन्द्र निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News