Home » धर्म » बैंड बाजे के साथ निकाली गई भगवान रामचंद्र की बारात

बैंड बाजे के साथ निकाली गई भगवान रामचंद्र की बारात

बैंड बाजे के साथ निकाली गई भगवान रामचंद्र की बारात

मवाना। संवाददाता

भगवान श्री रामलीला कमेटी के तत्वावधान में तहसील रोड स्थित मैदान से भगवान रामचंद्र जी की बारात निकल गई। रामचंद्र जी की बारात में छह-सात एक बैंड बाजे और मनमोहक झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। सरदारों ने जगह-जगह पुष्पों की वर्षा कर स्वागत किया।

भगवान श्री रामलीला कमेटी द्वारा तहसील रोड स्थित रामलीला में बुधवार रात भगवान राम द्वारा धनुष तोड़े जाने का मंचन किया गया। गुरुवार को भगवान राम की बारात नगर के तहसील रोड स्थित रामलीला मैदान से निकल गई। राम बारात का उद्घाटन जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने किया।

राम बारात में बैंड बाजे भगवान राम की गीतों से को सुना कर वातावरण को राममय बना रहे थे। शोभायात्रा में भगवान राम के विभिन्न रूपों की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही। जगह श्रद्धालुओं ने राम बारात का स्वागत कर पुष्पों की वर्षा की। राम बारात तहसील रोड से होते हुए हस्तिनापुर रोड, सुभाष चौक गोल मार्केट, गाड़ो वाला चौपला, पांडव चौक, दयानंद बाजार, सुभाष बाजार, चौड़ा कुआं से होती हुई देर रात तहसील रोड मैदान में पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस तैनात रहा। शोभायात्रा में भगवान श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक के अलावा राजेंद्र चौहान सुभाष दीक्षित, सचिन कौशिक, मधुर कौशिक सहित काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें नगर में राम बारात बड़े धूमधाम के साथ निकाली गयी

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी पुत्री डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी की सड़क हादसे में मौत

जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी पुत्री डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी की सड़क हादसे में मौत पत्रकार राम भुवाल पाल डॉक्टर