Home » शिक्षा » राजकीय अशासकीय सहायता प्राप्त एवं वित्तविहीन विद्यालयों के मेधावी छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान किया जायेगा

राजकीय अशासकीय सहायता प्राप्त एवं वित्तविहीन विद्यालयों के मेधावी छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान किया जायेगा

स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज एण्ड यूनिवर्सिटी स्टूडेन्ट्स’’ के अन्तर्गत माध्यमिक शिक्षा परिषद् की इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण वर्ष 2024 में छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान किया जायेगा।

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले में शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से ‘‘सेण्ट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज एण्ड यूनिवर्सिटी स्टूडेन्ट्स’’ के अन्तर्गत माध्यमिक शिक्षा परिषद् की इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण वर्ष 2024 में राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त एवं वित्तविहीन विद्यालयों के विज्ञान वर्ग, वाणिज्य वर्ग एवं कला वर्ग के टॉप 20 परसेन्टाइल ऐसे मेधावी छात्र/छात्राएँ जो किसी भी उच्च शिक्षण संस्थान में नियमित रूप से अध्ययनरत हैं, उन्हें विशेष रूप से छात्रवृत्ति प्रदान किया जाना है।

यह जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक सच्चिदानन्द यादव ने देते हुए बताया कि शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार यू0पी0बोर्ड के 11460 छात्र/छात्राओं को विज्ञान वर्ग(ग्रुप-बी), वाणिज्य वर्ग(ग्रुप-सी) एवं मानविकी वर्ग(ग्रुप-ए) को क्रमशः 3ः2ः1 के अनुपात में छात्रवृत्ति प्रदान किया जाना है, जिससे सम्बन्धित विस्तृत जानकारी शिक्षा मंत्रालय की वेबसाइट cholarships.gov.in पर प्राप्त की जा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें रोजगार मेले का आयोजन 08 अक्टूबर को

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News