Home » सूचना » सुल्तानपुर में चलेगी इलेक्ट्रिक बसें

सुल्तानपुर में चलेगी इलेक्ट्रिक बसें

सुल्तानपुर में चलेगी इलेक्ट्रिक बसें, इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए रोडवेज ने शुरू किया सर्वे

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर जिले में परिवहन निगम की ओर से सुल्तानपुर डिपो को 20 इलेक्ट्रिक बसें आवंटित की गई हैं। इसके लिए लोकल रूटों का सर्वे शुरू किया गया है। इसके लिए जयसिंहपुर, कादीपुर, अखंडनगर , धनपतगंज, बलदीराय समेत अन्य क्षेत्रों में यातायात निरीक्षक की ड्यूटी लगाई गई है। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा।बड़े शहरों की तरह जिले में भी इलेक्ट्रिक बस के पहिए घूमेंगे। एआरएम कार्यालय के अनुसार, शासन के निर्देश पर बीते दिनों बसें उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भेज दिया गया था। पहले चरण में 20 बसों की स्वीकृति शासन से मिल गई है। रोडवेज के बेड़े में इलेक्ट्रिक बसें नवंबर माह तक आ जाने की उम्मीद अधिकारियों ने जताई है। इन बसों का संचालन लोकल रूटों पर किया जाना है। इसके अंतर्गत लंभुआ, कादीपुर कूरेभार, धनपतगंज, सेमरी बाजार, बलदीराय समेत अन्य रूटों को शामिल किया गया है। दूरी के हिसाब से बसों को स्टापेज स्थल सर्वे रिपोर्ट में तय किए जाएंगे।

आपको बताते चलें विभागीय अधिकारियों का मानना है कि इलेक्ट्रिक बस का किराया सामान्य बस से कम रहेगा सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद शुक्ल ने बताया कि पहले चरण में 20 बसों की ही स्वीकृति मिली है। अगले माह बसें आ जाएंगी। इससे राजस्व भी बढ़ेगा।

इसे भी पढ़ें मंदिर पर जूता पहनकर चढना सहायक विकास कृषि अधिकारी को पड़ा भारी हुए निलंबित

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News