Home » ताजा खबरें » कृषक इण्टर कालिज में कक्षा 10 की टीएलएम आधारित गणीत कार्यशाला का आयोजन

कृषक इण्टर कालिज में कक्षा 10 की टीएलएम आधारित गणीत कार्यशाला का आयोजन

कृषक इण्टर कालिज में कक्षा 10 की टीएलएम आधारित गणीत कार्यशाला का आयोजन

कृषक इण्टर कालिज मवाना के अंग्रेजी माध्यम की कक्षा 10 के छात्र छात्राओं के मध्य टीचिंग लर्निंग सिद्धांत(टीएलएम) पर आधारित गणित प्रोजेक्ट कार्यशाला का शानदार आयोजन विद्यालय के राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार के निर्देशन व गणित अध्यापक सीपी यादव व मोहित शर्मा के नेतृत्व में किया गया।

  • सर्वप्रथम प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने फीता काट कर कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने कि जबकि संचालन नोडल अधिकारी गणित अध्यापक सीपी यादव व मोहित शर्मा ने किया।

प्रोजेक्ट का अवलोकन करने के उपरान्त प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि छात्र छात्राओं द्वारा प्रदर्शित रियल नम्बर, पोलीनोमिनल्स, पेयर आफ लाइन इक्वेशन, क्वाडरेटिक इन्वेशन, अर्थमैटिक प्रोग्रेशन, ट्राइएंगल, एनालेटिक ज्योमेट्री, इन्ट्रोडक्शन आफ टिग्नोमेट्री, टिग्नोमेट्री, सर्किल, कन्सट्रेक्शन, एरिया रिलेटिड टू सर्किल, सर्फेश एरिया एण्ड वोल्यूम्स, स्टेटिक्स, प्रोबेलिटी के माडल सराहनीय हैं। इस प्रकार माडल पद्धति पर आधारित शिक्षा छात्र छात्राओं के मन मस्तिष्क को प्रभावित कर उनको कन्ठस्थ हो जाती है। छात्र छात्राओं को संरचना, सिद्धांत व उद्देश्य का ज्ञान होना अत्यन्त आवश्यक है जिसके लिए इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन नितान्त आवश्यक एवं लाभदायी है। कार्यशाला के कक्षावार सर्वश्रेष्ठ छात्र छात्राओं को चयनित कर पुरस्कृत किया जाएगा ताकि इनका मनोबल बना रहे एवं अन्य छात्र छात्राओं को भी इनसे प्रेरणा मिल सके। इस महत्वपूर्ण कार्यशाला के सफल आयोजन हेतु नोडल अधिकारी सीपी यादव व मोहित शर्मा भी बधाई के पात्र हैं।

इसके अतिरिक्त विद्यालय के छात्र छात्राएं निरन्तर मण्डलीय, राज्यस्तरीय खेलों, एनसीसी गतिविधियों, सामाजिक अभियानों एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में निरन्तर अपना परचम लहरा रहे हैं जो कि छात्र छात्राओं, अभिभावकों, विद्यालय व क्षेत्र के लिए हर्ष का विषय है।

इस अवसर प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार, शिक्षक सीपी यादव, मोहित शर्मा, गोपाल आदि उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें अमेठी: हत्याकांड में आया नया मोड़, प्रेम प्रसंग नहीं है हत्याओं की वजह घटना में नया मोड़ 

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

छात्र-छात्राओं ने किया अखिल भारतीय किसान मेला व कृषि उद्योग प्रदर्शनी का भ्रमण

कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के बीएससी एग्रीकल्चर विभाग के छात्र-छात्राओं ने किया अखिल भारतीय किसान मेला व कृषि उद्योग प्रदर्शनी