भगीपुर में टोंटी चोर सक्रिय
एटा 7 अक्तूबर ग्राम पंचायत भगीपुर में करीब 4 वर्ष पूर्व जल विभाग द्वारा पानी की टंकी से पाइप पड़ने के उपरांत घर घर पीने के पानी के लिऐ टोंटी लगाई गई थी। आज मध्यरात्री के बाद में सविता नगर भगीपुर में 5 से 6 टोंटी चोरी हो गई। इससे पूर्व करीब भी दूसरी गली में हो टोंटी चोरी हो चुकी हैं।
गली में 5-6 लोग रात्री 3 बजे से साढ़े तीन बजे के बीच पटाखे चला रहे थे। जिसमें बीनू पुत्र सुनील निवासी सविता नगर, के लड़की पैदा हुई थी। साथ में सोनू पुत्र प्रवेश उर्फ मोटे, प्रकाश पुत्र बालिस्टर सिंह, हरीशंकर पुत्र रामखिलाड़ी, किशन पुत्र नामालूम गली में पटाखे चला रहे थे। रात्री में अज्ञात लोगों द्वारा एक साथ गली से 5-6 लगी टोंटी चोरी कर ली गई। छोटी छोटी चोरी करने वाले चोर दे सकते हैं। किसी बड़ी घटना को अंजाम।
ब्यूरो विष्णु रावत
इसे भी पढ़ें कृषक इण्टर कालिज में कक्षा 10 की टीएलएम आधारित गणीत कार्यशाला का आयोजन