Home » शिक्षा » डीपीएम स्कूल में पुरातन छात्रा साक्षी चाहल को किया सम्मानित 

डीपीएम स्कूल में पुरातन छात्रा साक्षी चाहल को किया सम्मानित 

डीपीएम स्कूल में पुरातन छात्रा साक्षी चाहल को किया सम्मानित  

  • स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए सचिव जगदीश त्यागी 

बहसूमा संवाददाता 

डीपीएम पब्लिक स्कूल बहसूमा की पुरातन छात्रा साक्षी चाहल जिसने डीपीएम स्कूल से 2017 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी। इस छात्रा ने नीट परीक्षा में सफलता हासिल कर डीपीएम विद्यालय का नाम रोशन किया है। साक्षी चाहल का चयन सरकारी मेडिकल कॉलेज कानपुर में हुआ है। विद्यालय सचिव जगदीश त्यागी व प्रधानाचार्य जिया जैदी ने साक्षी चाहल को बुधवार को सम्मानित किया। उसे बुके व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साक्षी ने सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरुओं का हमेशा सम्मान करना चाहिए। साथ ही अनुशासन और पढ़ाई पर ध्यान देना अति आवश्यक है। अगर सभी बच्चे मेहनत से पढ़ाई करेंगे तो भविष्य में वे देश, समाज, परिवार और अपने विद्यालय का नाम रोशन करेंगे। साक्षी ने अपने विद्यालय के समय की कुछ पुरानी यादें साझा की। साक्षी के पिता नरेंद्र चाहल कस्बा बहसूमा निवासी हैं। वे पेशे से पशु चिकित्सक हैं। सचिव जगदीश त्यागी ने बधाई देते हुए कहा कि में साक्षी चाहल को भविष्य में और भी अधिक सफलता की कामना करता हूं। प्रधानाचार्य जिया जैदी ने भी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि साक्षी का दृढ़ संकल्प वाकई प्रेरणादायक है। नीट की परीक्षा पास करने पर बहुत-बहुत बधाई। इस कार्यक्रम के अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने मां दुर्गा के भजन पर नृत्य कर सुंदर प्रस्तुति दी। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें डीमोंटफोर्ट एकेडमी में दो दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News