Home » सूचना » क्षेत्राधिकारी ऑफिस के दीवार के पीछे अधिवक्ता के चेंबर में हुई बैटरी चोरी

क्षेत्राधिकारी ऑफिस के दीवार के पीछे अधिवक्ता के चेंबर में हुई बैटरी चोरी

क्षेत्राधिकारी ऑफिस के दीवार के पीछे अधिवक्ता के चेंबर में हुई बैटरी चोरी दिन छिपते ही बाहरी लोगों व शराबियों का लग जाता है तहसील परिसर में तादा

मवाना संवाददाता    

आज तहसील परिसर में अधिवक्ताओं ने बैटरी चोरी की घटनाओं को लेकर मवाना के उप जिला अधिकारी को ज्ञापन सोपा

अधिवक्ताओं ने बताया कि आए दिन तहसील परिसर में शाम होते ही बाहरी लोगों का आना जाना शुरू हो जाता है और कुछ असामाजिक तत्व आकर शराब व मदिरापान करते हैं रात में अधिवक्ताओं के चेंबर में चोरी की घटना को अंजाम देते हैं चोरी की घटना एक या दो बार नहीं कई बार हो चुकी है और सभी चोरियां चेंबर में लगे इनवर्टर की बैटरी चोरी की होती है पहले भी चोरी की घटनाओं को लेकर मवाना थाना को अवगत करा दिया गया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई

आज अधिवक्ताओं ने उपजिला अधिकारी मवाना क्षेत्र अधिकारी के समक्ष अपनी मांगे रखी जिसमें चोरी के हुए बैटरी बरामद कराए जाएं और तहसील परिसर की बाउंड्री वॉल 8 फुट ऊंची कराई जाए और कटीले तार भी लगाए जाएं और आठ कैमरे व गार्ड या चौकीदार की रात मे व्यवस्था की जाए और अधिवक्ताओं ने बताया रात्रि में 10:00 के बाद कोई भी बहारी व्यक्ति वह शराबी तहसील परिसर के कंपाउंड में आए तो उसके विरुद्ध उचित कार्यवाही की जाए आज ज्ञापन देते समय समीर कुमार त्यागी कमल कुमार राहुल कुमार धनगस विपिन कुमार चौहान रघुकुल तिलक यतेंद्र भाटी इकपाल सिंह व दिव्या आदि लोग शामिल रहे।

इसे भी पढ़ें नवरात्रि में नवदुर्गा की पूजा अर्चना व बुराई पर अच्छाई की जीत का दिया संदेश

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News