Home » खेल » 68 वीं जनपदीय एथलेटिक्स क्रीडा प्रतियोगिता 2024 के दूसरे दिन झटके गोल्ड मेडल

68 वीं जनपदीय एथलेटिक्स क्रीडा प्रतियोगिता 2024 के दूसरे दिन झटके गोल्ड मेडल

68 वीं जनपदीय एथलेटिक्स क्रीडा प्रतियोगिता 2024 के दूसरे दिन झटके गोल्ड मेडल

आज ए एस इंटर कॉलेज मवाना मेरठ में तीन दिवसीय 68 वीं जनपदीय एथलेटिक्स क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रबंध समिति के अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक, प्रबंधक पवन कुमार रस्तोगी तथा प्रधानाचार्य डॉ मेघराज सिंह ने किया अंडर -19 बालिका वर्ग में 3000 मीटर दौड़ में किसान गर्ल्स इंटर कॉलेज कंकरखेड़ा की गुड़िया , 200 मीटर दौड़ में किसान इंटर कॉलेज मढी की नीरू पाठक , ऊंची कूद तथा लम्बी कूद में जनता इंटर कॉलेज कैथवाडी की अंजुम चौधरी ,अंडर 17 बालिका वर्ग में 3000 मीटर दौड़ में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज परीक्षितगढ़ की शालू , ऊंची कूद , लम्बी कूद में राष्ट्रीय कन्या इंटर कॉलेज लावड की तनु ,अंडर 14 बालिका वर्ग में 200 मीटर दौड़ में ए एस इंटर कॉलेज मवाना की सिया , ऊंची कूद तथा लम्बी कूद में जनता इंटर कॉलेज खेड़ा की आरुषि अपने गोल्ड मेडल प्राप्त की।

अंडर -19 बालक वर्ग में 3000 मीटर दौड़ नवजीवन इंटर कॉलेज मवाना के अभिषेक ऊंची कूद तथा लम्बी कूद जनता इंटर कॉलेज कल्याणपुर के आकाश , पैदल चाल में नव भारत विद्यापीठ परतापुर के सागर , अंडर 17 बालक वर्ग में 3000 मीटर दौड़ में सम्राट अशोक इंटर कॉलेज चंद्र सारा के नितिन , ऊंची कूद में जनता इंटर कॉलेज कैथवाडी के वाशु कुमार शर्मा, लंबी कूद में श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज दबथुआ के हिमांशु तथा कृषक इंटर कॉलेज मवाना के यश ने संयुक्त रूप से, पैदल चाल में किसान इंटर कॉलेज मढी के शिवम ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया तरुण कुमार, शिव कुमार शर्मा,विजय सिंह, विनय सैनी , अमित कुमार, धर्मेंद्र कुमार, कुशलपाल, रजत राठी, गायत्री, मुक्ता चौधरी ,उपेंद्र कुमार ,संजीव बालियान ,कुलदीप शर्मा, राजदीप, सिंह,अंबिका खन्ना, सुनील कुमार योगेंद्र कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।

इसे भी पढ़ें क्षेत्राधिकारी ऑफिस के दीवार के पीछे अधिवक्ता के चेंबर में हुई बैटरी चोरी

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

छात्र-छात्राओं ने किया अखिल भारतीय किसान मेला व कृषि उद्योग प्रदर्शनी का भ्रमण

कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के बीएससी एग्रीकल्चर विभाग के छात्र-छात्राओं ने किया अखिल भारतीय किसान मेला व कृषि उद्योग प्रदर्शनी