Home » क्राइम » जलेसर पुलिस को मिली सफलता

जलेसर पुलिस को मिली सफलता

जलेसर पुलिस को मिली सफलता

एटा– थाना जलेसर पुलिस को मिली सफलता,थाना जलेसर पुलिस द्वारा रंगदारी मांगने वाले एक शातिर हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

  •  घटना का सक्षिप्त विवरण

दिनांक 09.10.2024 को समय करीब 9.00 बजे रात को वादी अजय पुत्र नरेश कुमार निवासी फिरोजाबाद अड्डा थाना जलेसर जिला एटा ने थाना जलेसर पर इस आशय की लिखित सूचना दी कि दिनांक उपरोक्त को पवन कुमार पुत्र भूप सिंह निवासी आगरा चौराहा (बारी का चौक) कस्बा व थाना जलेसर जिला एटा द्वारा तमचे के बल पर शराब पीने के लिये 1500 रूपये मांगे गये थे वादी द्वारा मना करने पर पवन उपरोक्त ने वादी के सीने पर जान से मारने की नियत तमंचा रखकर फायर किया गया फायर मिस होने के कारण वादी मुकदमा बाल बाल बच गया मौके पर अन्य लोगो को आते देख अभियुक्त पवन उपरोक्त मौके से फरार हो गया। इस सूचना पर थाना जलेसर पर मु0अ0सं0-403/2024 धारा 190, 308(5), 352, 351(3) बीएनएस पंजीकृत किया गया था।

गिरफ्तारी का विवरण –

उपरोक्त अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्त पवन कुमार पुत्र भूप सिंह नि०-आगरा चौराहा (बारी का चौक) कस्बा व थाना जलेसर जिला एटा को आज दिनांक 10.10.2024 को कस्बा जलेसर अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्तर से आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

  •  गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता

1. पवन कुमार पुत्र भूप सिंह नि०-आगरा चौराहा (बारी का चौक) कल्बा व थाना जलेसर जिला एटा।

ब्यूरो विष्णु रावत

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

छात्र-छात्राओं ने किया अखिल भारतीय किसान मेला व कृषि उद्योग प्रदर्शनी का भ्रमण

कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के बीएससी एग्रीकल्चर विभाग के छात्र-छात्राओं ने किया अखिल भारतीय किसान मेला व कृषि उद्योग प्रदर्शनी