Home » शिक्षा » दुर्गा अष्टमी व दशहरे के अवसर पर दिल्ली ग्लोबल स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

दुर्गा अष्टमी व दशहरे के अवसर पर दिल्ली ग्लोबल स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

दुर्गा अष्टमी व दशहरे के अवसर पर दिल्ली ग्लोबल स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 

 संवाददाता मवाना

दिल्ली ग्लोबल स्कूल में दुर्गाष्टमी व दशहरा के पूर्व दिवस पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। संस्थापक देवेंद्र भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के अध्यक्ष करुणेश भारद्वाज व प्रधानाचार्य पूर्णेन्दु झा ने मां दुर्गा व मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओ ने सरस्वती वंदना व सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य, कविता, सामूहिक गीत व एक लघु नाटिका आदि के माध्यम से बुराई पर अच्छाई की जीत दिखाकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया । कार्यक्रम के अंत में रावण दहन किया गया।

इस विशेष अवसर पर विद्यालय की कक्षा 12 से गोरी कक्षा 10 से सुखमणि को सर्वोच्च प्रतिशत अंक प्राप्त करने के लिए प्रधानाचार्य व उप प्रधानाचार्या ने स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में रिया, अनन्या, पीयूष, आनंदी, परिधि, सिमरन, प्रेरणा, अवनी, तनिष्का अर्पि, विराट, अंशिका, अनंत, अर्जित वर्तिका, सिया, हरगुन, अवनी, आराध्या, युग, फातिमा, हयात, आएजा, कार्तिक, अंशिका, हार्दिक, नवाज, केशव, विराट आदि रहे।

शैक्षिक सत्र में शत-प्रतिशत उपस्थिति प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में एकांशी, अक्षत, अभिनव, अर्णव, आराध्या, आनंदी आदि को मुख्य अतिथि के कर कमल द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अरिहंत व प्रेरणा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सीमा, उपासना, मनु, अभिषेक, सुमित, प्रज्ञा, अनुपम आदि का विशेष योगदान रहा।

इसे भी पढ़ें बाल शिशु मंदिर पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया दशहरा पर्व

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News