Home » सूचना » 7 की छात्रा को बनाया एक दिन के लिए तहसीलदार

7 की छात्रा को बनाया एक दिन के लिए तहसीलदार

मवाना, छोटी बच्ची राशि धामा, गांव बना एक दिन के लिए बनी तहसीलदार

मवाना संवाददाता 

हम आपको बता की श्री राम विद्यापीठ विद्यालय में कक्षा 7 में पढ़ने वाली छात्र को 1 दिन के लिए तहसीलदार के पद पर बिठाया गया जिसमें बच्ची के परिजन भी मौके पर पहुंचे और बच्ची को बधाइयां दी और जो फरियादी शिकायत लेकर पहुंचे थे उस फरियादों की शिकायतें भी सुनी फरियादियों को बोला कि आपकी शिकायत पर बहुत जल्दी निस्तारण होगा और फरियादी सुनकर कदमगध हो गए और खुशी में झूम उठे की नई तहसीलदार बनी है तो इस वजह से हमारा है सुनवाई होगी इससे बच्चों में हौसला बुलंद होगा और इस उमंग को लेकर और उमंग जागे की बच्चों के अंदर के बच्चों के अंदर उमंग जागे की कि हम पढ़ लिखकर तहसीलदार इस कुर्सी पर बैठने के लायक हो जाए इससे बच्चों में बहुत जल्दी उमंग बढ़ेगी और इस कर बच्चों में मां-बाप भी ध्यान देंगे और मास्टर भी थोड़ा बच्चों पर ध्यान देंगे।

इसे भी पढ़ें मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत बच्ची 7th क्लास की बच्चियों ने संभाली खंड विकास अधिकारी से एसडीएम तक अधिकारियों की कमान

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News