Home » सूचना » अषाढ़ा में भक्तों ने मां दुर्गा को दी विदाई कड़ी सुरक्षा में हुआ विसर्जन, पुलिस रही मुस्तैद

अषाढ़ा में भक्तों ने मां दुर्गा को दी विदाई कड़ी सुरक्षा में हुआ विसर्जन, पुलिस रही मुस्तैद

पूजा पंडालों में दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की गई थीं शनिवार को पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद के मंझनपुर तहसील क्षेत्र के अषाढ़ा सहित आस-पास के गांवों में शारदीय नवरात्रि पर्व के अवसर पर पूजा पंडालों में दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की गई थीं। शनिवार को पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ। साथ ही विजयदशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। हवन-पूजन के बाद पंडालों में सजी मां दुर्गा को विदा किया गया। आयोजन समितियों के लोग वाहनों पर रखकर प्रतिमाओं को लेकर नाचते-गाते जय दुर्गा माई की जय’ के नारे लगाते हुए और एक-दूसरे को गुलाल लगाते हुए मूर्ति विसर्जन स्थल अषाढ़ा अमृत सरोवर पहुंचे। यहां विधि-विधान के साथ सभी प्रतिमाओं का एक-एक कर विसर्जन हुआ।

वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष पश्चिम शरीरा त्रिलोकीनाथ पाण्डेय व प्रभारी चौकी अषाढ़ा अशोक कुमार के नेतृत्व में जगह-जगह पुलिस मुस्तैद रही. सभी संवेदनशील इलाकों में निगरानी की जा रही थी। देर रात तक प्रतिमाओं का विसर्जन सकुशल सम्पन्न कराया गया। इस दौरान कांस्टेबल भगत सिंह, कांस्टेबल शैलेश यादव, कांस्टेबल प्रदीप कुमार, कांस्टेबल रवि कुमार व डायल-112/पीआरवी पुलिस कांस्टेबल राजकुमार सारस्वत, कांस्टेबल पंकज कुमार आदि पुलिस जवान मौजूद रहे इस अवसर पर ग्राम प्रधान अषाढ़ा बच्चा सिंह, पहलवान यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें धूमधाम से निकाली गई महाराजा अग्रसेन जयंती पर शोभायात्रा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News