Home » राजनीति » सत्ता के घमंड का दुरुपयोग, किए जा रहे झूठे मुकदमे दर्ज

सत्ता के घमंड का दुरुपयोग, किए जा रहे झूठे मुकदमे दर्ज

सत्ता के घमंड का दुरुपयोग, किए जा रहे झूठे मुकदमे दर्ज  

  • मुकदमे दर्ज के विरोध में व्यापारियों ने किया बाजार बंद

संवाददाता हस्तिनापुर

बुधवार को सहकारी समिति के डायरेक्टर पद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर प्रत्याशी सतवीर सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी राजेंद्र उर्फ पप्पू के खिलाफ 27 डेलीगेट के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। सोमवार को तारापुर के व्यापारियों ने सट्टा का दुरुपयोग कर झूठा मुकदमे दर्ज किए जाने के विरोध में बाजार बंद रखा।

बता दें कि तारापुर सर्किल से डायरेक्टर पद के लिए चुनाव लड़ रहे राजेंद्र उर्फ पप्पू के खिलाफ शनिवार देर रात थाने पर प्रत्याशी सतवीर सिंह ने 27 डेलीगेट के अपहरण करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामले को लेकर सोमवार को तारापुर और रठौरा खुर्द गांव में पंजाबी समाज के सभी लोगों ने अपनी दुकानों को बंद रखा व्यापारियों का कहना था कि राजनीतिक षड्यंत्र के चलते यह झूठा मुकदमा डायरेक्टर पद के प्रत्याशी राजेंद्र के खिलाफ लिखा गया है।

व्यापारियों का कहना है कि कुछ लोगों की एक तरफा चुनाव कराने की मंशा है। जबकि अधिकतर डेलीगेट अपने घर पर हैं या अपनी मर्जी से घर से बाहर हैं। किसी डेलीगेट के परिजनों ने थाने पर मुकदमा क्यों नहीं लिखवाया फिर प्रत्याशी के कहने पर मुकदमा दर्ज क्यों किया गया। उन्होंने कहा कि अगर इस झूठे मुकदमे को वापस नहीं लिया जाता तो वह इसके खिलाफ शासन प्रशासन के उच्च अधिकारियों को अवगत कराएंगे और आंदोलन करेंगे। 16 अक्टूबर को डायरेक्टर पद का चुनाव होना है इसके लिए तारापुर सर्किल में दोनों प्रत्याशी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। बताया जा रहा है कि डायरेक्टर पद के प्रत्याशी राजेंद्र उर्फ पप्पू प्रधान की ओर से कुछ लोगों ने सत्ताधारी पार्टी के लोगों से भी बातचीत की परंतु अभी उसे बातचीत का कोई हल नहीं निकला। दावा किया जा रहा है कि भाजपा से सतवीर सिंह और राष्ट्रीय लोक दल से राजेंद्र उर्फ पप्पू प्रधान यहां डायरेक्टर पद के लिए मैदान में है। गन्ना सहकारी समिति चुनाव में राजनीतिक पार्टियों के हस्तक्षेप का आरोप डेलीगेट पद के लिए निरस्त हुए नामांकन के प्रत्याशी पूर्व में भी लगा चुके हैं।

इसे भी पढ़ें भारतीय किसान यूनियन उप जिलाधिकारी मवाना को दिया ज्ञापन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News