Home » धर्म » कटरा मेदनी गंज नगर पंचायत का ऐतिहासिक भारत मिलाप हुआ संपन्न, नम हुई भक्तों की आंखें

कटरा मेदनी गंज नगर पंचायत का ऐतिहासिक भारत मिलाप हुआ संपन्न, नम हुई भक्तों की आंखें

कटरा मेदनी गंज नगर पंचायत का ऐतिहासिक भारत मिलाप हुआ संपन्न, नम हुई भक्तों की आंखें।

संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा

प्रतापगढ़। आपको बता दे कि जनपद प्रतापगढ़ के नगर पंचायत कटरा मेदनीगंज में ऐतिहासिक भारत मिलाप सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इसके अलावा आपको बता दें कि नगर पंचायत कटरा मेदनी गंज में बड़ी धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस मनमोहक दृश्य को देखकर भक्तों की आंखें नम हो गई। इसके अलावा आपको बता दें कि भरत मिलाप (मेला)श्री राम दल समिति, भरत दल,श्री हनुमान दल समिति, माता शीतला देवी दल द्वारा भव्य झांकी निकली गई। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय कुमार गुप्ता उर्फ ननके जी प्रभु श्री राम जी आरती की और अजय कुमार गुप्ता उर्फ ननके जी ने मेले में आए हुए लोगों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। इसके साथ ही आएं हुए अतिथियों का अंगवस्त्र देकर स्वागत किया । भरत मिलाप में सभी दलों के उत्कृष्ट कार्य के लिए श्री राम दल समिति के पदाधिकारियों द्वारा एवं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय कुमार गुप्ता उर्फ ननके जी के सुपुत्र सागर गुप्ता द्वारा भगवान श्री कृष्ण जी की स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान विपेन्द्र विश्वकर्मा, गुड्डू विश्वकर्मा, सुशील विश्वकर्मा (पप्पू) आदि मौजूद रहें।

इसे भी पढ़ें 50000/ का इनामी बदमाश का पुलिस से मुठभेड़ के दौरान चढ़ा पुलिस के हत्थे

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News