Home » राजनीति » नामांकन के पहले दिन खूब रही जोर आजमाइश

नामांकन के पहले दिन खूब रही जोर आजमाइश

एटा कलेक्ट्रेट बार चुनाव नामांकन के पहले दिन खूब रही जोर आजमाइश 

एटा कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के चुनाव के नामांकन का बुधवार को पहला दिन था। इस चुनाव में अध्यक्ष और महासचिव सहित कई पदों को लेकर प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के लाव-लश्कर के साथ नामांकन पत्र दाखिल कर अपनी ताकत का प्रतिद्वंदी उम्मीदवारों को एहसास कराया।

नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद पर संदीप मिश्रा ने जहां अपने साथी अधिवक्ताओं की भारी भरकम उपस्थिति के साथ अपना नामांकन किया। तो वहीं गत दो चुनाव में पराजित रह चुके वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश यादव ने तीसरी बार अपने समर्थक अधिवक्ताओं की भारी भरकम भीड़ के साथ अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कर चुनाव को और रोचक बना दिया है। जबकि कलेक्ट्रेट बार के महासचिव पद पर अधिवक्ता अवधेश शाक्य और जितेन्द्र वार्ष्णेय ने नामांकन किया है। उनके साथ भी समर्थक अधिवक्ताओं की खासी भीड़ रही। वहीं बार के वाइस प्रेसीडेंट के पद पर पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष रह चुके अजीत कुमार सिंह ने अपने सीनियर अधिवक्ता वरुण जौहरी के साथ अपना नामांकन दाखिल किया है। इसी पद पर शशांक यादव भी पहली बार चुनाव में उतरे हैं। जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए गुरुदीप टाइटलर और सयुंक्त सचिव के लिए अधिवक्ता राहुल यादव ने नामांकन किया है। गुरुवार नामांकन के अंतिम दिन और कौन कौन किस पद पर सामने आयेगा। इसकी तस्वीर आज साफ हो जाएगी।

जिला संवाददाता अमित चौहान

इसे भी पढ़ें प्रभारी मंत्री संदीप सिंह को सभासद नें दिया इस्तीफा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News