Home » ताजा खबरें » छिटपुट घटनाओं के बीच सकुशल संपन्न हुआ कोटे का चुनाव

छिटपुट घटनाओं के बीच सकुशल संपन्न हुआ कोटे का चुनाव

छिटपुट घटनाओं के बीच सकुशल संपन्न हुआ कोटे का चुनाव

प्रतापगढ़: जिले के विकासखंड लक्ष्मणपुर के अंतर्गत ग्राम सभा पतुलकी में तीसरी बैठक में जाकर संपन्न हुआ कोटे का चुनाव। आपको बता दें की लालगंज तहसील के अंतर्गत वि०ख० लक्ष्मणपुर क्षेत्र की पतुलकी ग्रामसभा में काफी दिनों से कोटा चल रहा था सस्पेंड गांव के लोग दूसरी ग्रामसभा में जाते थे राशन लेने काफी दिक्कतों का करना पड़ता था जिलाधिकारी द्वारा तीसरी बार 14/10/2024 कोटे के आवंटन के लिए की गई नियत।इसके पहले भी दो बार हो चुकी है बैठक परंतु किसी न किसी कारण बैठक को करना पड़ा था स्थगित परंतु इसबार अधिकारियों की सूझबूझ और पुलिस प्रशासन की कड़ी शांति व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ चुनाव जिसमे गांव के ही 2 पुरुष व 1 महिला ने अपनी अपनी योग्यता पेश की जिसे अधिकारियों द्वारा जांच कर तीनो प्रत्याशियों के समर्थको की अलग अलग लाइने लगवाकर गिनती की गई जिसमे सबसे ज्यादा समर्थन राजू सिंह पुत्र रामशिरोमणि सिंह 450 मत मिले दूसरे नंबर पर रही पूजा गौतम 318 मत मिले तीसरे नंबर पर रहे जावेद अली 2 मत मिले चुनाव परिणाम आने के बाद लोगों में काफी उत्साह दिखा परंतु अधिकारियों की तरफ से अभी तक जीते हुए प्रत्याशी को न ही कोई प्रमाणपत्र दिया गया और न ही आगे की कोई प्रक्रिया के विषय में बताया जीते हुए प्रत्याशी राजू सिंह के द्वारा कहा गया की अधिकारी और विपक्ष प्रत्याशी मिले हुए है मुझे जीतने के बाद भी हरवाना चाहते है ऐसा आरोप लगाते हुए राजू सिंह ने कहा की मुझे हराने की साजिश हो रही यह कोटे का खुला चुनाव था गांव की जनता मौजूद थी मेरे समर्थक मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें तारापुर सर्किल के डायरेक्टर सतबीर समिति के चेयरमैन पद पर नामांकन व घोषणा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News