Home » खास खबर » दो उर्दू किताबों व मदसरे में बनाये गये आंफिस का शुभारम्भ

दो उर्दू किताबों व मदसरे में बनाये गये आंफिस का शुभारम्भ

दो उर्दू किताबों व मदसरे में बनाये गये आंफिस का नायब शहर काजी राशिदीन ने फीता किया शुभारम्भ

बहसूमा। नगर के मोहल्ला चैनपुरा में स्थित मदरसा इस्लामिया कासिम उल उल्लूम अरबिया में कमेटी द्वारा बनाये गये ऑफिस का फीता काटकर मेरठ के नायब शहर काजी राशिदीन, मदरसा इस्लामिया कासिम उल-उल्लूम के मैनेजर मोहम्मद असद अजीज, मदरसे के सदर आसीम हलवाई ने किया। इस मौके पर मैनेजर असद अजीज के द्वारा लिखी गई दो किताबों का इजरा, यानी किताबों का विमोचन किया। इस मौके पर नायब शहर काजी राशिदीन ने कहा कि मदरसा के कमेटी द्वारा बनाये गये ऑफिस कम देखने को मिलते हैं। लेकिन कमेटी द्वारा बनाया गया ऑफिस शानदार है। उन्होंने कहा कि मदरसे में अच्छी शिक्षा एवं दिनी तालीम एवं उनको समाज में फैली कुरितियो दूर किया जाये। उन्होंने अध्यापकगणों से कहा कि छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा दें और दीनी तालीम में भी देकर आगे बढ़ाये। उन्होंने कहा कि मुस्लिम के बच्चे अच्छी शिक्षा लेकर बडे-बडे ओहदो पर है ।उन्होंने कहा कि मैनेजर मोहम्मद असद अजीज एडवोकेट ने जो दो किताबों का हिजरा किया है वह बहुत ही काबिले तारीफ है। बच्चे इनको पढ़कर दीनी तालीम में मुत्तेवज्जो हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ दीनी तालीम दे और घरों में अपनी पांच किताबो की तालीम घरों में हो। तभी हमारा दिन आगे बढ़ेगा। इस मौके पर मुख्य रूप से अनीश राईन, नूरहसन, कारी मुशर्रफ, कारी साजिद, मुफ्ती फहीम, मास्टर नफीस, प्रधानाचार्य शाहिद, उप प्रधानाचार्य खालिद सैफी, शिक्षक फरजाना, आयशा, शबा, रोजी, इब्राहिम, डाक्टर अहसान, शब्बीर कस्सार, नाजर अली, कलवा, जमाल कामिल, फरीद सलमानी, अय्यूब सैफी, फुरकान, फारूक अहमद, राशिद सैफी आदि लोग शामिल रहे।

इसे भी पढ़ें डीपीएम बहसूमा की फुटबॉल टीम के जीतकर आने पर विद्यालय में जोरदार स्वागत

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।