Home » क्राइम » किसान के घर से सोने चांदी के आभुषण चोरी, रिपोर्ट दर्ज

किसान के घर से सोने चांदी के आभुषण चोरी, रिपोर्ट दर्ज

किसान के घर से सोने चांदी के आभुषण चोरी, रिपोर्ट दर्ज 

बहसूमा संवाददाता 

क्षेत्र के गांव झुनझुनी मे बीती बृहस्पतिवार कै अज्ञात चोरों ने किसान प्रवीण पुत्र सतपाल के घर को निशाना बना दिया। जिसमें लाखो रूपये के सोने-चांदी के आभुषण चोरी कर अज्ञात चोर फरार हो गए। चोरो ने प्रवीण कुमार के घर की सेफ का ताला खोलकर सोने, चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। पीड़ित ने थाने में अज्ञात चोरो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

थाना पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए क्षेत्र के गांव झुनझुनी निवासी किसान प्रवीण कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब 11:00 बजे चोरों ने घर में घुसकर पहले सेफ की चाबी को कंगाला उसके बाद सेफ को चाबी से खोलकर उसके अंदर रखें एक सोने की चेन, दो सोने की अंगूठी, एक जोड़ी कंठी, एक सोने कुंडल, चार जोड़ी चांदी की पाजेब चोरी कर कर ले गये। किसान ने बताया कि उसका बेटा देर रात क़रीब 11.30 बजे मेरठ से घर लौटा था। शायद चोर उसके आने की आहट होने पर फरार हो गये। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वही इस संबंध में थाना प्रभारी इंदु वर्मा का कहना है कि चोरों की तलाश कर जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें महर्षि वाल्मीकि के ऊपर भाजपा सरकार ने 2017 में उठाए थे सवाल

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News