प्रयागराज लालगोपालगंज में गूंजा- तुम्हारा लहजा बता रहा है तुम्हारी दौलत नई-नई है
- अफजल इलाहाबादी द्वारा लिखी गई तश्त में आँखे नाम की संग्रह पुस्तक का विमोचन पूर्व चेयरमैन प्रदीप केशरवानी ने किया
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जनपद का चर्चित नगर पंचायत लालगोपालगंज के राधारानी गेस्ट हाउस में बृहस्पतिवार को देर रात अखिल भारतीय मुशायरा व कवि सम्मेलन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ सरपरस्त भाजपा नेता आफ़ताब आलम उर्फ पप्पू कुरैशी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम की शुरुआत फौजी कान्वेंट स्कूल के प्रबधंक जनाब हाजी डॉ० फ़ुजैल अहमद ने चराग जलाकर किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इलाहाबाद हाईकोर्ट के एडवोकेट जनाब सैय्यद सफदर काजमी रहे कार्यक्रम की शुरुआत से पहले आये हुए सभी अतिथियों व अंतर्राष्ट्रीय कवियों व कवित्रियों का भाजपा नेता आफ़ताब आलम कुरैशी टीम के साथ नवाबगंज थाना प्रभारी अनिल मिश्र ने सभी को अंग वस्त्र भेंट करते हुए मोमिन्टो देकर सम्मानित किया कार्यक्रम का संचालन रायबरेली के मशहूर कवि मारूफ रायबरेली ने अपने अलग ही अंदाज में शायरी के साथ किया कार्यक्रम की शुरुआत इकबाल अजहर ने अपनी कलाम में शायरी व गजल के साथ प्रस्तुत किया जिसमे अंतर्राष्ट्रीय कवि जौहर कानपुरी, सबीना बेगम, चांदनी पांडेय, सुधीर बक्श, कलीम समर, अफजल इलाहाबादी, कासिम हुनर, साहिल इलाहाबादी, के साथ दानिश गजल ने भी अपनी कलाम को सामने बैठे दर्शकों के समक्ष सभी ने अपनी अपनी एक से बढ़कर एक नई नई गजल व शेरों शायरी को प्रस्तुत किया जिसे सुनकर दर्शकों ने खूब सराहा और कवियों ने खूब वाह -वाही लूटी वही दर्शकों ने तालियां बजाकर सभी कवियों का भव्य स्वागत किया इस कार्यक्रम के दौरान अफजल इलाहाबादी द्वारा लिखी गई तश्त में आँखे नाम की संग्रह पुस्तक का विमोचन पूर्व चेयरमैन प्रदीप केशरवानी, व डॉ० रहीम सिद्दीकी तथा डॉ०अरुण के साथ आसिफ रजा ने मिलकर पुस्तक का विमोचन किया वही सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय चौकी इंचार्ज शरद सिंह, व उपनिरीक्षक आलोक यादव राजन पाल तथा प्रयागराज गंगापार प्रधान संघ अध्यक्ष ग्राम प्रधान पियरी जितेंद्र सरोज के साथ हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे कार्यक्रम के समापन पर आफ़ताब आलम उर्फ पप्पू कुरैशी व मो0 तुफैल अहमद ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये आये हुए सभी लोगो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इसे भी पढ़ें प्रयागराज व्यापार मंडल की उद्योग ईकाई का गठन