Home » क्राइम » आबकारी विभाग संदिग्ध स्थानों पर दी दबिश।

आबकारी विभाग संदिग्ध स्थानों पर दी दबिश।

आबकारी विभाग मेरठ में हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राठौड़ खुर्द में संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी। 90 लीटर कच्ची शराब, नौ ड्रामो में 1400 लीटर लहन बरामद किया गया जिसको मौके पर मौके पर नष्ट किया गया।

मवाना मेरठ संवादाता

उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा दिये गये आदेशानुपालन में जिला आबकारी अधिकारी मेरठ व अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में अवैध शराब के निर्माण, बिकी एवं परिवहन की रोकथाम एवं आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत चलाए जा रहे।

विशेष प्रवर्तन अभियान में आज दिनांक 25.10.2024 को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 मवाना बेबी चाँद खान मय् स्टाफ, अरविन्द कुमार सिंह आबकारी निरीक्षक-3 सरधना मय् स्टाफ तथा थाना हस्तिनापुर के द्वारा थाना हस्तिनापुर के अन्तर्गत ग्राम रठौरा खुर्द में व अन्य संदिग्ध स्थानों पर संयुक्त रूप से दबिश व छापेमारी की गई।

दबिश के दौरान लगभग 90 लीटर कच्ची शराब व 09 ड्रमों में लगभग 1400 किग्रा० लहन बरामद किया गया। जिसको मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है। 

01 अभियोग आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है।

इसे भी पढ़ें परीक्षितगढ़ मे निकाली गई वाल्मीकि शोभा यात्रा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News