आगामी त्यौहारों को केंद्रित करते हुए शांति समिति की मीटिंग का आयोजन थाना मवाना में किया गया।
मवाना संवाददाता
मवाना शुगर वर्क का प्रेराई सत्र शुरू होने वाला है, जिसको ध्यान करते हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाए।
धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन, भाईदूज, गंगास्नान आदि को लेकर थाना मवाना में व्यापारियों के साथ मीटिंग आयोजित की गई। सीओ मवाना अभिषेक पटेल की अध्यक्षता में थाना मवाना में व्यापारियों की मीटिंग हुई आयोजित सभी को जानकारी देते हुए सीओ ने कहा कि आगामी त्यौहारों को आपसी सद्भाव के साथ मनाएं.व्यापारियों ने पुलिस क्षेत्र अधिकारी अभिषेक पटेल ने कहा कि अभी जल्द ही शुगर फैक्ट्री का पेराई सत्र शुरू होने वाला है जिसको लेकर मवाना कस्बे से गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली,बुग्गी आदि निकलती हैं जिसको लेकर जाम की स्थित बन जाती है उससे पहले कस्बे से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाए जिसपर पुलिस क्षेत्र अधिकारी ने कहा कि जल्द ही अतिक्रमण को हटाने के लिए नगरपालिका के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा व्यापारियों ने अवैध ई रिक्शाओं पर कार्यवाही कराए जाने के लिए कहा जिस पर पुलिस क्षेत्र अधिकारी ने कार्यवाही का आश्वासन दिया।
नगर अध्यक्ष सचिन कौशिक, गोपाल अग्रवाल सर्राफ स्वर्णकार संघ मवाना, मनोज अग्रवाल, कपिल विश्वकर्मा, जयचंद फौजी, बालकिशन वर्मा, मनोज कुमार, आदि व्यापारी उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें लेडीज क्लब द्वारा दीपावली के अवसर दीपावली उत्सव बहुत धूमधाम के साथ मनाया गया