Home » ताजा खबरें » ज़िलाधिकारी के आदेशों के अनुपालन में खाद्य पदार्थों का सैंपल लिया गया

ज़िलाधिकारी के आदेशों के अनुपालन में खाद्य पदार्थों का सैंपल लिया गया

जनपद एटा अपडेट

आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उo प्रo, लखनऊ एवं ज़िलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के आदेशों के अनुपालन में दीपावली पर्व पर आम जनमानस को गुणवत्तापूर्ण खाद्य, पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के प्रयोजन से चलाये गए विशेष अभियान में रविवार को विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा जनपद में अभिसूचना आधारित कार्यवाही करते हुए दूध का 01 नमूना, क्रीम का 01 नमूना व सरसों का तेल का 02 नमूने लेकर जाँच हेतु प्रयोगशाला को प्रेषित किये गए।

सहायक आयुक्त (खाद्य) के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा प्रवर्तन दल द्वारा ग्राम कैलाश नगर रेजुआ तहसील अलीगंज रोड एटा पर श्याम डेयरी से क्रीम, शिवम डेयरी से दूध, रामवेटी आयल से सरसों का तेल व शोहम फ्लोर एवं आयल मील से सरसों का तेल का नमूने संगृहीत किये गए। साथ ही शोहम आयल मील पर 2422 किलोग्राम सरसों का तेल अनुमानित मूल्य रु 319704.00 का सीज़र किया गया। जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद नियमानुसार अभियोजन की कार्यवाही की जाएगी।

टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र पाल सिंह, गजेंद्र सिंह,व करतार सिंह सम्मिलित रहे।

इसे भी पढ़ें त्योहारों के मद्देनजर किया बलवा ड्रिल का रिहल्सल

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News