दीपावली पर पटाखा बाजार का निरीक्षण, सुरक्षा के कड़े निर्देश।
27 अक्टूबर 2024 आगामी दीपावली पर्व के मद्देनजर जिले में सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। इसी क्रम में आज अपर पुलिस अधीक्षक एटा, राजकुमार सिंह ने थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में लगने वाले पटाखा बाजार का मौके पर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने बाजार में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गहन समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाजार में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए तत्काल प्रभाव से आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक ने अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया कि पटाखा बाजार में पर्याप्त संख्या में अग्निशमन यंत्रों की व्यवस्था की जाए और सभी अधिकारी अलर्ट रहें। उन्होंने कहा कि पटाखों से होने वाले किसी भी संभावित जनहानि को रोकने के लिए फायर ब्रिगेड टीम पूरी तरह तैयार रहे और आवश्यकता पड़ने पर तुरंत कार्रवाई करे। उन्होंने बाजार में आग से बचाव के सभी मानकों का पालन करने और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया देने की भी हिदायत दी। साथ ही सभी दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि वे पटाखे बेचते समय सुरक्षा के नियमों का पालन करें। इस निरीक्षण के बाद पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे त्योहार के दौरान सुरक्षा के नियमों का पालन करें और पटाखों का प्रयोग करते समय सतर्क रहें।
ब्यूरो विष्णु रावत
इसे भी पढ़ें ज़िलाधिकारी के आदेशों के अनुपालन में खाद्य पदार्थों का सैंपल लिया गया