Home » सूचना » ऐतिहासिक रामलीला का हुआ ध्वजारोहण, दस नवम्बर से होगा रामलीला का होगा शुभारंभ

ऐतिहासिक रामलीला का हुआ ध्वजारोहण, दस नवम्बर से होगा रामलीला का होगा शुभारंभ

कौशाम्बी भगवानपुर बहुंगरा जठिया, की ऐतिहासिक रामलीला का हुआ ध्वजारोहण, दस नवम्बर से होगा रामलीला का होगा शुभारंभ

रिपोर्टर अमित कुमार

चायल कौशाम्बी -: नेवादा ब्लॉक के भगवानपुर बहुंगरा जठिया, पुरवा में प्राचीन रामलीला, जो सनातन धर्म की धरोहर मानी जाती है,रामलीला का भूमिपूजन शुक्रवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ। जिसमें रामलीला कमेटी के अध्यक्ष /प्रबांधक बृजेन्द्र नारायण मिश्रा भगवानपुरी ने अन्य पदाधिकारियों संग ध्वजा और भूमि पूजन किया। यह महाकाव्यात्मक रामलीला 10 नवम्बर से 21 नवम्बर तक होगी, जिसमें बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, कानपुर, और से आए कलाकार श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, दशरथ, रावण व ताड़का का जीवंत अभिनय करेंगे।

रामलीला की यह गौरवशाली परंपरा भगवानपुर गाँव में लगभग 50वर्ष पूर्व से चलीं आ रही है।

रामलीला के मंचन को देखने के लिए गाँव सहित इमली गाँव, तरना, अमवा, चंदूपुर, गोविन्द पुर, दरहा, जवाहर गंज, किशुनपुर अम्बारी, जैसे निकटवर्ती गांवों से हजारों की संख्या में दर्शक आते हैं। इस वर्ष भी आयोजन की तैयारी जोरों पर है, इस मौके पर रामलीला कमेटी के पदाधिकारी समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें पिटाई से घायल हार्वेस्टर चालक ने पुलिसकर्मियों पर लगाया गंभीर आरोप

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News