श्रृंगवेरपुरधाम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सवा लाख दीपों से जगमग किया घाट
- जिले के दिग्गज भाजपा नेताओं ने मिलकर डिप्टी सीएम का किया स्वागत
संवादाता मोहम्मद बिलाल
लालगोपालगंज प्रयागराज: जिले के श्रृंगवेरपुर धाम में इन दोनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोर दी है जिसमें कई बड़े-बड़े कार्य कराए जा रहे हैं हालांकि इसी को देखते हुए निरंतर हर वर्ष मनाए जाने वाला दीपोत्सव में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने स्वयं आकर दीपोत्सव मनाया।
भाजपा जिला अध्यक्ष से लेकर तहसील अध्यक्ष व बूथ अध्यक्ष तक कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे जहां पर सवा लाख दीपों से घाट को जगमग किया गया। श्रृंगवेरपुर धाम वह धरती है जहां पर त्रेता युग में श्री राम चंद्र जी वनवास जाते समय इसी स्थान से नौका से पार किए थे और राजा निषाद राज ने चरण स्पष्ट करते हुए नौका पर बैठाया जो आज भी श्री रामचंद्र जी का चरण पादुका राम चौरा स्थित घाट पर मौजूद है। हालांकि इस धरती पर डिप्टी सीएम कई बार पधार चुके हैं उन्हीं के कर कमलों द्वारा आज घाट के चौतरफा विकाश कार्य किया जा रहा है जिसमें सबसे बड़ा कार्य निषाद राज पार्क को माना जाता है। दीप उत्सव के शुभ अवसर पर डिप्टी सीएम स्वयं इस धरती पर पधार कर भाजपा कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाते हुए कहां की आने वाले समय में यहां की धरती सोने जैसी चमकेगी और यह हमारी डबल इंजन की सरकार है जो इस तरह के कार्यक्रम और यहां का विकास हो रहा है। हालांकि जिले से आए हुए पदाधिकारी ने उड़न खटोला का काफी समय से इंतजार किया जहां शाम 5:00 बजे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद अपने निर्धारित समय पर आकर दीपोत्सव कार्यक्रम को विस्तार दिया और अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं को यह आश्वासन दिया है कि आने वाले समय में सवा लाख से अधिक दीपों से पूरा क्षेत्र जगमगाएगा। इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित सांसद प्रवीण पटेल, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, प्रयागराज जिला अध्यक्ष व उपाध्यक्ष महफूज अहमद, जय श्री राम सेवा समिति अध्यक्ष संजय तिवारी, राष्ट्रीय रामायण मेला अध्यक्ष एवं तमाम सैकड़ो जिले भर के भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें पुस्तक के माध्यम से सतभक्ति का दिया संदेश।