Home » क्राइम » वन विभाग की लापरवाही से सड़क हादसे में युवक की मौत

वन विभाग की लापरवाही से सड़क हादसे में युवक की मौत

वन विभाग की लापरवाही से सड़क हादसे में युवक की मौत।

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद एटा से है जहां सकरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत एटा टूंडला मार्ग पर स्थित गांव सुंदरगढ़ होटल के पास कल 1 नवम्बर शाम लगभग साढ़े छह बजे एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाईकिल सवार युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सकरौली थाना क्षेत्र के गांव भूड़ नगरिया निवासी राजेश कुमार पुत्र साहब सिंह दिवाली के मौके पर मोटर साइकिल से अपने गांव भूड़ नगरिया से इसौली चौराहे पर पटाखे और सब्ज़ी खरीदने गया था। इसौली चौराहे से सामान लेकर अपने घर वापिस जा रहा था। इसी दौरान गांव सुन्दर गढ़ होटल के पास किसी अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल सवार युवक को रौंद डाला। जिसके कारण युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार हेतु हॉस्पिटल भेज दिया। जहां उपचार के दौरान आगरा में घायल युवक राजेश कुमार की मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक वन विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि एटा टूंडला मार्ग पर इसौली से लेकर जरानी चौकी तक बहुत ही संकरा रोड है। सड़क पर डाबर से सटे हुए वन विभाग के अनेकों बड़े बड़े पेड़ लगे हुए हैं जो आएदिन सड़क हादसों का कारण बनते हैं। एक महीने पहले भी पुलिस चौकी जरानी कलां के पास इन्हीं पेड़ों के कारण हुए एक सड़क हादसे ने हंसपुर के दो युवकों को अपने आगोश में ले लिया था। कल 1 नवम्बर को भी सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई और भूड़ नगरिया में दिवाली का जश्न मातम में बदल गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। जिसका कहीं न कहीं वन विभाग ही ज़िम्मेदार है। क्योंकि घटनास्थल पर सड़क से सटा हुआ एक पेड़ कई दिनों से उखड़ा हुआ पड़ा है जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। जिसमें एक युवक की जान चली गई। अगर वन विभाग समय रहते इस गिरे हुए पेड़ को हटवा देता तो शायद यह सड़क हादसा टल सकता था और युवक की जान बच जाती। आएदिन हो रहे हादसों से बेखबर वन विभाग के ज़िम्मेदार गहरी नींद में सो रहे हैं। अब देखने वाली बात यह है कि कब तक वन विभाग के ज़िम्मेदार अधिकारियों की कुंभकर्णीय नींद खुल पाएगी यह तो आगामी समय ही बताएगा।

जिला संवाददाता अमित चौहान

इसे भी पढ़ें श्रृंगवेरपुरधाम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सवा लाख दीपों से जगमग किया घाट

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News