Home » खेल » राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता इतिशा चौधरी का भव्य सम्मान किया गया

राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता इतिशा चौधरी का भव्य सम्मान किया गया

कृषक इण्टर कालिज में राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता इतिशा चौधरी का भव्य सम्मान किया गया।

प्रिंस रस्तोगी संवाददाता

ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर ने ₹21000 वेट ट्रैक सूट देकर कुश्ती विजेता को ट्रैकसूट देकर सम्मानित किया।

कृषक इण्टर कालिज, मवाना में गत दिनों आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली विद्यालय की छात्रा इतिशा चौधरी के विद्यालय आगमन पर भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ• सोमेन्द्र तोमर, उर्जा एवं वैकल्पिक उर्जा राज्यमंत्री उ•प्र• सरकार रहे।

प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने बुके भेंट कर, शाल ओढाकर व विद्यालय की छात्राओं ने तिलक कर मुख्य अतिथि डॉ• सोमेन्द्र तोमर, मा• उर्जा एवं वैकल्पिक उर्जा राज्यमंत्री उ•प्र• सरकार का स्वागत किया तत्पश्चात विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने मुख्य अतिथि को सलामी दी। सरस्वती देवी के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।

तत्पश्चात मुख्य अतिथि डॉ• सोमेन्द्र तोमर, मा• उर्जा एवं वैकल्पिक उर्जा राज्यमंत्री उ•प्र• सरकार एवं प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने विद्यालय की राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता मेंऊ स्वर्ण पदक प्राप्त कर राष्ट्रीय फलक पर विद्यालय का नाम रोशन करने वाली होनहार कुश्ती खिलाडी इतिशा चौधरी को 21000-/ नकद, प्रतीक चिन्ह व ट्रैक सूट प्रदान कर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि डॉ• सोमेन्द्र तोमर, मा• उर्जा एवं वैकल्पिक उर्जा राज्यमंत्री उ•प्र• सरकार ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस विद्यालय का शिक्षा, खेल व अनुशासन व अन्य गतिविधियों में गौरवशाली इतिहास रहा है। लेकिन विद्यालय के यशस्वी प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार जी के नेतृत्व में इस संस्था ने अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की हैं। यह प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार की दूरदृष्टी व कुशल नेतृत्व का परिणाम है कि राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी प्रदान करने के साथ-2 यह विद्यालय जनपद व मण्डल के मेधावी छात्र देने में भी हमेशा अग्रणी भूमिका में रहा है।मैं कुश्ती खिलाडी इतिशा चौधरी को उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें देते हुए प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार एवं समस्त विद्यालय परिवार को बधाई देता हूँ।

प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि इतिशा की ऐतिहासिक उपलब्धि हम सभी के लिए गौरव का विषय है। मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में यह धाकड खिलाडी ओलम्पिक में अपना परचम लहरायेगी। मैं इस होनहार खिलाडी को सम्मानित कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ एवं इस बालिका के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। इस ऐतिहासिक क्षण के मुख्य अतिथि मा• राज्यमंत्री जी के विद्यालय हित में अतुल्य सहयोग, शिक्षा के क्षेत्र में उनके ऐतिहासिक योगदान व इस ऐतिहासिक क्षण के मुख्य अतिथि के रूप में अपना कीमती समय प्रदान करने के लिए हार्दिक आभार प्रकट करता हूँ एवं उपस्थित समस्त महानुभवों का भी हार्दिक स्वागत व धन्यवाद करता हूँ।

इसी अवसर पर विद्यालय के जनपद मेधावी हादिया कुरैशी, खुशी कन्नोजिया, माही व वंश कश्यप को भी मुख्य अतिथि व प्रधानाचार्य द्वारा प्रतीक चिन्ह प्रदान सम्मानित किया गया।

छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दे कर व विद्यालय के अध्यापक सीपी यादव ने अपने सुरीले कंठ की शानदार प्रस्तुति दे कर शमां बांधे रखा।

कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने मुख्य अतिथि डॉ• सोमेन्द्र तोमर, मा• उर्जा एवं वैकल्पिक उर्जा राज्यमंत्री उ•प्र• सरकार को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

प्रमोद प्रधान (कौल), नीटू चौधरी (मुबारिकपुर), अवधपाल सिंह (निलोहा), अजीत चौधरी (तिगरी), प्रसोत कुमार (अस्सा), अजय चौधरी (खालिदपुर), अशोक चौधरी(मुबारिकपुर), चतरसैन चौधरी, चेयरमैन (सर्वोत्तम पब्लिक स्कूल) एवं क्षेत्र के सैंकडों गणमान्य नागरिक, समस्त विद्यालय स्टाफ व हजारों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें टिकौला शुगर मिल ने किया सत्र का पहला भुगतान

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

चिकित्सा महाविद्यालय जनपद एटा में बजरंग दल द्वारा कराया गया रक्तदान

चिकित्सा महाविद्यालय जनपद एटा में बजरंग दल द्वारा कराया गया रक्तदान एटा –आज वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी स्वशासी चिकित्सा