Home » Uncategorized » भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा द्वारा किसानों की खुशहाली के लिए गंगा में यज्ञ-हवन दुग्धाभिषेक किया

भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा द्वारा किसानों की खुशहाली के लिए गंगा में यज्ञ-हवन दुग्धाभिषेक किया

तिगरीधाम (गजरौला) भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा द्वारा किसानों की खुशहाली के लिए गंगा में यज्ञ-हवन दुग्धाभिषेक पश्चात मेले में खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया और (संयुक्त मोर्चा) के कैंप कार्यालय का रिवन काटकर उद्घाटन किया।

अमरोहा : गंगा तट पर स्थित भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चौधरी ने कहा कि पतित पावनी गंगा तट के दोनों ओर लगने वाला मध्य उत्तर भारत का एक मात्र प्रसिद्ध ग्रामीण मेला तिगरीधाम के सेक्टर 14 से लेकर 20 तक प्रकाश व्यवस्था, सुव्यवस्थित सड़कें तथा सूचना केन्द्र अनाउंसमेंट जैसी सुविधाओं का सर्वथा अभाव बना रहा। उन्होंने कहा कि मेले में लगे डेरों में जा जा कर जनप्रतिनिधियों ने भी श्रद्धालुओं की ख़ैर ख़बर नहीं ली। श्री चौधरी ने कहा कि मेले में दुकानदारों से अवैध वसूली का श्रद्धालुओं की ज़ेब पर असर पड़ता है, इसलिए मेले में लगी विभिन्न प्रकार की दुकानों पर सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण वस्तुएं उपलब्ध हों इसके उपाय मेला प्रशासन को करने चाहिएं। संयुक्त मोर्चा उपाध्यक्ष विजयवीर सिंह ने कहा कि कुमराला से तिगरीधाम स्वागत द्वार तक जिला प्रशासन द्वारा सड़क के मध्य लगाए गए अधोमानक डिवाइडर से लगातार दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। मेले में आने के दौरान डिवाइडर से टकराकर दुर्घटना होने से कई श्रद्धालु परिवार अपने घर वापस लौट गए और गन्ना मूल्य 450 रुपए प्रति कुंतल होना चाहिए इस अवसर पर मौजूद रहे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजयवीर सिंह, रवि चौधरी,अमित चिमा, चंद्रपाल सिंह, पुष्पेंद्र सिंह,विकास चौधरी, संजीव चौधरी कपिल चौधरी, सीमा चौधरी, आदि किसान लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें एंटी करप्शन टीम के द्वारा रिश्वतखोर लेखपाल को गिरफ्तार किया गया

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News