Home » Uncategorized » विक्रेता के परिवारिजन बिकी हुई जमीन पर कर रहे हैं अवैध कब्जा

विक्रेता के परिवारिजन बिकी हुई जमीन पर कर रहे हैं अवैध कब्जा

जिलाधिकारी ने आदेश दिया कि क्रेती को जमीन पर कब्जा कराया जाए

उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के मांधाता थाना क्षेत्र के हैसी परजी गांव निवासिनी पूनम पांडेय पत्नी पुरुषोत्तम पांडेय गांव के ही राम अवतार पुत्र शंकर लाल पटेल से हैसी परजी ग्राम पंचायत की गाटा संख्या 360 रक्बा 0.163 हेक्टेयर का उचित मूल्य देकर बैनामा लिया था जिसका भूलेख के खसरा खतौनी में नाम दर्ज भी हो चुका है इसी वक्त जमीन पर विक्रेता के परिवारीजन द्वारा बद नियति से पीड़ित के क्रय भूमि पर अवैध कब्जा करना चाहते हैं आरोपी जगन्नाथ पटेल, रामकुमार पुत्र शंकर लाल, सुभाष पटेल ,विपुल पटेल पुत्रगण रामकुमार, विजय कुमार पुत्र स्वर्गीय राजकुमार, केवल देवी पत्नी राजकुमार, कल्पना देवी पत्नी सुभाष पटेल, सोना देवी पत्नी जगन्नाथ, शोभा देवी पत्नी राजकुमार जबरन जनधन व संख्या बल में अधिक होने के कारण पीड़ित को उक्त भूमि को जोतने व बोने में विवाद कर रहे हैं पीड़ित ने जिला अधिकारी प्रतापगढ़ को लिखित प्रार्थना पत्र दिया पीड़ित के प्रार्थना पत्र के अनुसार जिलाधिकारी ने आदेश दिया कि क्रेती को जमीन पर कब्जा कराया जाए।

आपको बताते चलें पुलिस बल ने जिलाधिकारी के आदेश का अनुपालन करते हुए भू राजस्व टीम द्वारा थाना समाधान दिवस 9 नवंबर 2024 को पीडिता की भूमि पर मौके पर पहुंचकर भू पैमाइश करते हुए कब्जा दिलाया जिस पर पीडिता ने मौके पर ही मेढ बंदी एवं सीमेंटेड पिलर गढा कर कब्जा कर लिया था जिसमें पीडिता ने उसी दिन सरसों की फसल बो दिए। 10 नवंबर 2024 की मध्य रात्रि को सभी सीमेंटेड पीलर को चोरी से उखाड़ ले गए तथा बोई हुई सरसों के खेत में अपनी समरसेबुल से रात्रि में पानी भर दिया। जब पीडिता सुबह लगभग 6:30 बजे अपने खेत पर गई तब उपरोक्त सभी मौजूद थे व सिंचाई की पाइप लपेट रहे थे तभी पीडिता के विरोध करने पर आरोपी एक राय होकर गाली गलौज करने लगे गाली गलौज का पीडिता ने विरोध किया तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देने लगे और पीडिता को लाठी डंडा लेकर मारने के लिए दौड़ा लिए। पीडिता अपनी जान बचाकर अपने घर को भागी और घर के भीतर घुसने लगी तभी आरोपियों ने पीडिता के घर में घुसकर पीडिता को लात घूसो से मारपीट करने लगे शोर गुल सुनकर आसपास रहे लोग दौड़कर मौके पर आए तो आरोपी गाली गलौज करते हुए मौके से भाग गए पीड़िता ने आरोपियों के विरुद्ध मांधाता थाने में लिखित तहरीर दी मांधाता पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।

इसे भी पढ़ें सम्पूर्ण समाधान दिवस 16 नवम्बर को डीएम तहसील एटा सदर में करेंगे जनसुनवाई

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News