गंगा मैया मे पवित्र स्नान करने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।
मवाना, मेरठ संवाददाता
गंगा घाट पर पहुंचकर दीपदान किया। वही परिवारों में बच्चे होने पर बाल उतारने के लिए गंगा घाट पर बाजे के साथ अपने बच्चों के मुंडन भी करवाया गया।
मखदूमपुर गंगा घाट पर लगने वाला मेला शुक्रवार को प्रात से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ गंगा घाट पर उमड़ पड़ी और गंगा मैया मे पवित्र स्नान कर पूजा अर्चना मे लगे रहे। मुख्य घाट हर हर गंगे के उदघोष से गुंजायमान हो उठा। जिसे देखने से लगा कि गंगा घाट पर आस्था की बयार बह रही है। सांय के समय गंगा तट दीपदान से चमक उठा।
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा घाट पर आयोजित होने वाला मेला ऐतिहासिक व पौराणिक भी है। जिसकी मान्यता है कि इस दिन जो भी गंगा मैया में पवित्र स्नान करता है मां उसके पाप संताप सभी को हर लेती है। गंगा मेले मे घाट पर आज श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही जिसमें महिला श्रद्धालु भी भारी संख्या में स्नान कर रही थी। अधिकांश महिला श्रद्धालु पूजा पाठ में लगी रही साथ ही पुरोहितों से मां गंगा की कथा का भी श्रवण कर रही थी। मेले मे बचपन से जवानी व बूढेपन समेत की पीढियों का रंग देखने को मिला। बच्चे गंगा की रेती मे खेलते, युवा गंगा मे स्नान करते समय मस्ती करते तथा वृद्ध अपने शिविरों में हुक्का गुडगुडा रहे है। गंगा मेले मे कोई भी श्रद्धालु किसी भी पल को व्यर्थ गंवाना नहीं चाहता है किसी न किसी रूप मे वह उसका आन्नद उठा रहा है।
- पुलिस की रही सख्ती
पुलिस की सख्ती के चलते गंगा घाट पर केवल स्नान व पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालु ही दिखाई दिए। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए किसी भी श्रद्धालु को गंगा घाट के समीप शिविर नहीं लगाने दिया।
गंगा किनारे हो रहा है अलाउसमेंट
गंगा घाट पर पुलिस व पीएसी मोटर बोट लेकर तैनात है। जो भी श्रद्धालु बेरिकेटिंग के उस पार जाता है उसे समझाकर बेरिकेटिंग के अंदर ही स्नान करने की सलाह दे रहे है। वही पशओ को श्रद्धालुओ के बीच ले जाकर नहला रहे लोगो को भी पुलिस अनाउंसमेंट कर पानी में न जाने की अलाउंस प्रचारित कर रही थी जिसे कोई अप्रिय घटना ना हो जाए।
ट्रैक्टर ट्राली से आए स्नान कर्मियों ने खूब रेट भारत रेत भरकर ट्रैक्टर ट्रॉलियो की सहायता से पहुंचाया गया। बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में कई वर्षों से लगने वाला कैंप भी लगाया गया जिसमें जिला अध्यक्ष सुभाष गाबा विकास कश्यप जिला संयोजक सौरभ शर्मा बलराज डूंगर राजकुमार डूंगर रतन चौहान अमित बजाज अमित बाले नगर अध्यक्ष मवाना, आदि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता कैंप में उपस्थित रहे, आर्य समाज के द्वारा कैंप लगाया गया जिसमें श्रद्धालुओं को रुकने ठहरने की व्यवस्था का आयोजन किया गया, सामाजिक युवा संघ एवं चैरिटेबल ट्रस्ट उत्तर प्रदेश भारत के द्वारा कैंप का आयोजन किया गया जिसमें खोया पाया, दवाइयां का वितरण, किया गया, जिसमें जिला अध्यक्ष अमित उपाध्याय, सोनू वर्मा, एन के सेन, विजय शर्मा, अनुराग चौधरी, आरके विश्वकर्मा आदि अनेकों लोगों का सहयोग रहा,
गंगा स्नान पर बड़ी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न किया गया अधिकारियों ने ली राहत की सांस।
इसे भी पढ़ें गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हजारों लोगों ने मां गंगा में डुबकी लगाकर धर्म लाभ उठाया