Home » Uncategorized » दुर्घटना से ग्रसित युवक के घर पर अज्ञात चोरों ने किया चोरी

दुर्घटना से ग्रसित युवक के घर पर अज्ञात चोरों ने किया चोरी

दुर्घटना से ग्रसित युवक के घर पर अज्ञात चोरों ने किया चोरी, चोरी की घटना देखकर सामान गायब देखा तो पीड़िता बेहोश हो गई

उत्तर प्रदेश फतेहपुर जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला ऊर्धनापुर निवासी माया देवी पत्नी राजेंद्र प्रसाद के बेटे का एक हफ्ते पहले एक्सीडेंट हो गया था एक्सीडेंट के बाबत पीड़ित का लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसका इलाज कानपुर शहर के हिमालिया हिल्स अस्पताल में इलाज चल रहा है पीड़ित अपने पूरे परिवार सहित घर में ताला बंद कर अपने बेटे के पास रहकर इलाज कर रहा थी तभी 13 और 14 नवंबर 2024 की रात्रि में अज्ञात चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसकर कमरे में रखी अलमारी को तोड़कर सोने की झुमकी दो जोड़ी 6 ग्राम कीमत लगभग 45000 रुपए, हार सोने का एक जोड़ा 30 ग्राम कीमत लगभग सवा दो लाख रुपये माथ बेदी सोने की एक जोड़ी 5 ग्राम कीमत लगभग 37000, चूड़ी सोने की चार पीस 30 ग्राम कीमत लगभग सवा दो लाख रुपए, मंगलसूत्र सोने की दो पीस 10 ग्राम कीमत लगभग 75000, पैंडेंट सोने का एक पीस कीमत लगभग 82 हजार रुपया, सोने की चेन दो पीस 30 ग्राम कीमत लगभग सवा दो लाख रुपए, अंगूठी सोने तीन पीस 9 ग्राम कीमत लगभग 68000, व सोने का तीन जोड़ी बाला 10 ग्राम कीमत लगभग 75000, पायल चांदी का 200 ग्राम कीमत लगभग 18000 रुपया, कमर पेटी चांदी की ढाई सौ ग्राम कीमत लगभग ₹25000, तोड़िया चांदी की 150 ग्राम दी जोड़ी कीमत लगभग 14000 रुपया अन्य चांदी 200 ग्राम कीमत लगभग 18000 रुपए और 108000 नगद जो अलमारी में रखा था अज्ञात चोरों ने चुरा ले गए।

आपको बताते चलें आसपास रहे लोगों ने जब चोरी की घटना को पीड़ित को बताया तो पीड़ित सुनकर भौंचक रह गई और कानपुर हॉस्पिटल से आकर अपने घर आई घर आकर घर का सारा सामान तीतर बितर देखकर और सामान गायब देखकर पीड़िता बेहोश हो गई होश आने के बाद पीडिता ने फतेहपुर जनपद के कोतवाली थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध लिखित तहरीर दी लिखित तहरीर पाकर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।

इसे भी पढ़ें स्कूल जाने के लिए घर से निकली किशोरी लौट कर नहीं आई घर

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।