फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जान गंवाने वाले इकलौते पुत्र के संबंध में पुलिस को मिला अहम सुराग
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले के चरवा थाना क्षेत्र के चपाहुआ गांव में 8 और 9 नवंबर 2024 की बीती रात में केसन लाल पुत्र स्वर्गीय राम दुलारे रैदास का लड़का दीपक कुमार उर्फ दीपू उम्र लगभग 24 वर्ष रोजाना की भांति खाना खा पीकर अपने कमरे में सोने के लिए चला गया था सुबह लगभग 6:00 बजे जब कमरे से पीड़ित का लड़का सो कर नहीं निकला तो पीड़ित ने दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुला दरवाजा के होल से पीड़ित ने देखा तो पीड़ित का लड़का लकड़ी की धन्नी में कपड़े के सहारे से गले के बल लटक रहा था पीड़ित ने सूचना पुलिस को दी सूचना पाकर चरवा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
पीड़ित अपने इकलौते पुत्र के निधन से रातों दिन गम में डूबा रहता था और अपने इकलौते बेटे के निधन पर व्याकुलता के मनन चिंतन और जासूसी लगाता रहा। जासूसी के चलते पीड़ित को पता चला कि बहू की वजह से लड़के की जान गई है। पीड़ित ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि बहू का अवैध संबंध सचिन पुत्र राजू अंकित पुत्र बजरंगी से चल रहा है और मेरे बेटे की जान गवाने में अहम भूमिका निभाने वाले बहू के चाचा राजू पुत्र सियाराम ग्राम कायमपुर थाना व जनपद कौशांबी मुख्य रूप से शामिल है। पीड़ित ने आरोपियों के विरुद्ध चरवा थाना में गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है।
इसे भी पढ़ें शराब पीना दूल्हे को पड़ा भारी लड़की ने शादी करने से किया इंकार