Home » Uncategorized » यातायात जागरूकता मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित कर छात्र/छात्राओं को किया जागरूक

यातायात जागरूकता मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित कर छात्र/छात्राओं को किया जागरूक

यातायात जागरूकता मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित कर छात्र/छात्राओं को किया जागरूक।

एटा : मंगलवार को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत बीपीएस पब्लिक स्कूल में यातायात जागरूकता माह नवम्बर वर्ष 2024 तथा मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) योगेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर संजय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु कृतिका सिंह तथा एआरटीओ सतेन्द्र द्वारा यातायात नियमों का पालन करते हुए नियमों के प्रति जागरूक रहने के संबंध में वक्तव्य दिए गए तथा बच्चों को सड़क सुरक्षा के संबंध में संबोधित करते हुए सभी को यातायात नियमों के प्रति जागरूक रहने तथा उनका पालन करने के लिए कहा गया तथा यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई।साथ ही उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को मिशन शक्ति के विशेष अभियान (फेज-05) के तहत कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु महिलाओ एवं बालिकाओ के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देकर एटा पुलिस द्वारा जागरूक किया गया। इस दौरान प्रभारी उपनिरीक्षक यातायात अनिल वर्मा व अन्य यातायात कर्मी एवं अन्य पुलिस बल सहित स्कूल स्टाफ व भारी संख्या में छात्र-छात्रा मौजूद रहे।

जिला संवाददाता अमित चौहान

इसे भी पढ़ें शादी का सीजन शुरू होते ही बाइक चोर हुए सक्रिय

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News