स्वच्छता और स्वास्थ्य विषय पर हुई निबंध प्रतियोगिता, जिसमें 40 प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।
प्रिंस रस्तोगी
मेरठ / परीक्षितगढ़
परीक्षितगढ़ सद्भावना फाउंडेशन और नेहरू युवा केंद्र मेरठ के सयुंक्त तत्वाधान में आज स्वच्छता और स्वास्थ्य विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन परीक्षितगढ़ में बढला रोड पर स्थित सदभावना जाग्रति फाउंडेशन के कार्यालय पर किया गया, जिसमें 40 प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया, सभी प्रतिभागियों ने भारत को अखंड रखने के लिए राष्ट्रीय एकता की शपथ ली मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वम को समर्पित करुँगी, अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प लेती हूँ
इस प्रतियोगिता में पेन, पेपर और जलपान दिया गया, निर्णायक मण्डल डॉ भावना शर्मा, संगीता प्रजापति और रजनी अग्रवाल रहीं, परिणाम निकालने में काफ़ी कठिनाई हुई, क्योंकि एक से बढ़कर एक प्रतिभाती रहे, प्रथम स्थान सारिया सैफी, द्वितीय स्थान ज्योति सतीश कुमार, तृतीय स्थान पर नंदनी यादव और सांत्वना पुरुस्कार कुमारी शहनाज सैफी ने प्राप्त किया l सदभावना फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ भावना शर्मा ने सभी को पुरुस्कार वितरण कर शुभकामनाएं दीं और कहा सभी प्रतिभागी विजेता हैँ क्योंकि आपने प्रतिभाग तो किया, प्रथम द्वितीय को नियम में बंधे होते हैँ तो इसलिए देना होता है।
इसे भी पढ़ें आदेश को ताक पर रखकर खोले जा रहे स्कूल